लुधियाना| एचएमसी अस्पताल में 22 वर्षीय तान्या की इलाज के दौरान किडनी गायब होने के मामले को जाग्रति सेना ने डॉक्टरी पेशे पर काला धब्बा बताया। संगठन अध्यक्ष प्रवीण डंग ने स्वास्थ्य मंत्री, सिविल सर्जन और पुलिस कमिश्नर से मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और किडनी रैकेट का पर्दाफाश हो। डंग ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों के बाद ही स्वास्थ्य विभाग क्यों जागता है? सिविल सर्जन को खुद संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने आईएमए से भी एचएमसी अस्पताल से नाता तोड़ने की अपील की। डंग ने कहा कि बड़े कॉरपोरेट अस्पताल मरीजों को डर दिखाकर भर्ती रखते हैं और सफेद कोट का दुरुपयोग करते हैं। उन्होंने डीजीपी और पुलिस कमिश्नर से एसआईटी गठित कर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने और अस्पताल को सील करने की मांग की।
एचएमसी में इलाज के दौरान लड़की की किडनी गायब हुई, डॉक्टरी पेशे पर काला धब्बा : प्रवीण
0