जींद में एचएसईबी वर्कर यूनियन हेड ऑफिस भिवानी की उचाना सबयूनिट का वर्ष सत्र 2025-28 के लिए त्रिवार्षिक चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ। यूनिट प्रधान राजबीर ढिल्लों और यूनिट सचिव कर्मवीर कापड़ो की अध्यक्षता में आयोजित इस चुनाव में विकास खटकड़ को तीसरी बार सर्वसम्मति से सबयूनिट प्रधान चुना गया। चुनाव में वेदप्रकाश को उप प्रधान, जसवीर श्योकंद को सचिव, सोनू को सह सचिव, मनीष श्योकंद को कैशियर और कमलदीप को संगठनकर्ता के पद पर नियुक्त किया गया। नवनिर्वाचित प्रधान विकास खटकड़ ने कहा कि वे कर्मचारियों की आवाज उठाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। बिजली कर्मचारियों का जताया आभार उन्होंने कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाकर उनका समाधान करवाने का आश्वासन दिया। खटकड़ ने संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने का वादा किया। विकास ने लगातार तीसरी बार प्रधान चुने जाने पर सभी बिजली कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। चुनाव के दौरान यूनिट सलाहकार मोहनलाल, सह सचिव विक्रम श्योकंद, उप प्रधान संजय गोयत, सब अर्बन सबयूनिट के सचिव रोहतास जांगड़ा समेत उचाना के अन्य साथी भी मौजूद रहे।
एचएसईबी वर्कर यूनियन उचाना सबयूनिट का हुआ चुनाव:सर्वसम्मति से तीसरी बार चुना गया प्रधान, बिजली कर्मचारियों का जताया आभार
3