यमुनानगर | जगाधरी निवासी बर्तन व्यापारी कुलदीप कुमार से ठगों ने एटीएम कार्ड बदलकर 1.98 लाख रुपए उड़ा लिए। कुलदीप ने बताया कि वह एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने गए थे, लेकिन बार-बार प्रयास के बावजूद पैसे नहीं निकले। उसी दौरान 3 युवक मदद के बहाने पासवर्ड पूछकर एटीएम लेकर प्रयास करने लगे और चालाकी से कार्ड बदल दिया। कुछ दिनों बाद, 23 से 25 अगस्त के बीच इंदिरा कॉलोनी स्थित एटीएम से उनके खाते से 1.98 लाख रुपए निकाल लिए गए। मोबाइल पर मैसेज आने पर उन्हें ठगी का पता चला। उन्होंने तुरंत थाना जगाधरी सिटी में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस जांच में सामने आया कि जिस कार्ड से ठगी की गई, वह पांवटा साहिब निवासी एक युवक का था, जिससे भी 40 हजार रुपए की ऐसी ही ठगी हो चुकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एटीएम कार्ड बदलकर बर्तन व्यापारी से 1.98 लाख ठगे
2