भास्कर न्यूज | पानीपत राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को सरकार की नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएसएस) योजना के जरिए स्कॉलरशिप मिलती है। देशभर से बच्चों का चयन होता है। जिले से 102 बच्चों का हर साल चयन होता है। इस स्कॉलरशिप में सत्र 2025-26 में आवेदन करने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। अब विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा होने पर स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों का चयन होता है। ये स्कॉलरशिप उन विद्यार्थियों को मिलती है जो 7वीं कक्षा में सरकारी स्कूल से पढ़े हैं और उनके 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक है। विद्यार्थी 8वीं कक्षा में पढ़ने के दौरान यह स्कॉलरशिप पाने के लिए परीक्षा देता है और यदि परीक्षा में पास हो जाता है तो उसे 9वीं कक्षा से स्कॉलरशिप मिलनी शुरू हो जाती है। इस योजना के तहत विद्यार्थियों को हर साल स् कॉलरशिप के रूप में 12 हजार रुपए सालाना मिलते हैं।
10
previous post