JDU MLC Neeraj Kumar: बिहार एनडीए में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के बीच चल रहे बयानबाजी पर जेडीयू ने कहा है कि एनडीए में शह मात का खेल अपवाद हो सकता है, लेकिन एनडीए में ‘वजीर’ तय है. नीतीश कुमार वजीर हैं, यह चिराग पासवान और जीतन मांझी दोनों ने कहा है. दोनों एक राजनीतिक दल हैं. दोनों के बीच विवाद हो जाता है, लेकिन इससे गठबंधन की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला.
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने क्या कहा?
जेडीयू नेता नीरज कुमार से जब पूछा गया कि लोजपा रामविलास के सांसद अरुण भारती के X पोस्ट में कहा गया है कि विधानसभा में बहुमत साबित करने से पहले इस्तीफा देने का अनुभव चिराग पासवान के पास नहीं है. इस सवाल के जवाब में जेडीयू ने कहा कि सच्चाई यह भी है कि ताला चाबी खुल नहीं रहा था और ताला चाबी खुल भी गया. इतिहास क्या रहा इस पर चर्चा करने की आवश्यकता नहीं है.
दरअसल यह जवाब नीरज कुमार ने उस घटना पर दिया है, जब 2005 में बहुमत साबित करने से पहले नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया था. नीरज कुमार ने आगे कहा कि जंगल राज के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी गई, उसमें स्वर्गीय रामविलास पासवान की भी बड़ी भूमिका थी. नीतीश कुमार ने नैतिकता के बल पर कई बार इस्तीफा दिया है. नीतीश कुमार ने रेल मंत्री रहते इस्तीफा दिया. संसदीय दल का नेता रहते हुए इस्तीफा दिया. नैतिक मूल्यों की राजनीतिक नीतीश कुमार करते हैं.
जीतन राम मांझी के जरिए चिराग पासवान पर किए गए कटाक्ष की 2020 का हश्र बुरा हुआ फिर बुरा होगा. इस पर जेडीयू ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट के सदस्य हैं चिराग पासवान. नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया है. लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के काम की चर्चा की है. चिराग पासवान ने जनता का जनादेश लेने के बाद ही केंद्रीय कैबिनेट का सदस्य बने हैं.
चिराग को सीएम नीतीश पर भरोसा
हाल में ही राजगीर में जाकर चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया है. राजगीर में 32 करोड़ देवी देवता हैं, जहां 32 करोड़ देवी देवता हो, वहां अगर वह नीतीश के नेतृत्व पर भरोसा जाता रहे हैं तो यह बड़ी बात है. नीरज कुमार से जब पूछा गया कि क्या बिना एनडीए लोजपा रामविलास और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का वजूद है. इस पर उन्होंने कहा है कि दोनों का वजूद एनडीए के साथ है. एनडीए से हटने की बात दोनों ने नहीं की है. इशारे से राजनीति नहीं होती साफगोई के साथ सियासत की जाती है.
ये भी पढ़ें: भगवान शिव के बाद दूसरे ‘शिव’ लालू प्रसाद यादव- RJD MLC उर्मिला ठाकुर
‘एनडीए में शह मात का खेल… वजीर तय’, मांझी और चिराग पासवान के टकराव पर बोले नीरज कुमार
3