7
अमृतसर| एनवाईएस अस्पताल फतेहगढ़ चूड़ियां रोड अमृतसर में रक्तदान कैंप लगाया गया। कैंप के दौरान युवाओं ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया। अस्पताल के डायरेक्टर संजीव शर्मा और प्रबंधक मयंक किंदरी ने बताया कि रक्तदान महादान है। हमारे द्वारा दिए गए रक्त से किसी की अमूल्य जान बच सकती है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर तंदुरुस्त जीवन जीने के टिप्स सांझा किए। उन्होंने बताया कि अस्पताल की ओर से 12 जून को गुरुद्वारा सतलानी साहिब होशियार नगर अमृतसर में हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जा रहा है।