लुधियाना| 3 पंजाब बटालियन, एनसीसी ने लुधियाना और मोगा के 10 कैडेटों के लिए बैक हो लोडर ऑपरेटर (जेसीबी) पर 10 दिवसीय कौशल विकास कोर्स शुरू किया है। यह कोर्स एनएसटीआई लिमिटेड और क्षेत्रीय राष्ट्रीय कौशल एवं उद्यमिता निदेशालय के सहयोग से चल रहा है। इसका उद्देश्य कैडेटों को रोजगार योग्य बनाना और आत्मनिर्भरता बढ़ाना है। कोर्स में जेसीबी चलाने की तकनीकी जानकारी, ऑपरेशन, मेंटेनेंस और सेफ्टी की ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल अरोड़ा और 3 पंजाब बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रोहित खन्ना की अगुवाई में हो रही है। यह पहल युवाओं को स्किल के साथ रोजगार से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कैडेटों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।
एनसीसी कैडेटों के लिए 10 दिवसीय कौशल विकास कोर्स शुरू किया
1