टेक कंपनी एपल ने चीन में रिटेल स्टोर को बंद करने का ऐलान किया है। कंपनी 9 अगस्त को डालियान शहर के पार्कलैंड मॉल में स्थित अपने स्टोर को बंद कर देगी। यह पहली बार है जब एपल ने 2008 में चीन में पहला स्टोर खोलने के बाद कोई आउटलेट बंद किया है। हालांकि, कंपनी ने कहा कि वह चीन में बाजार हिस्सेदारी बनाए रखने और भारत, सऊदी अरब, और UAE जैसे मार्केट में नए स्टोर खोलने पर फोकस कर रही है। मॉल की रिब्रांडिंग की वजह से स्टोर बंद करेगी कंपनी कंपनी ने इसका कारण मॉल में बदलते कारोबारी माहौल को बताया। दरअसल पार्कलैंड मॉल को हाल ही में इनटाइम सिटी के रूप में रीब्रांड किया गया था। इसके मैनेजमेंट में बदलाव के बाद कई बड़े ब्रांड्स ने अपने स्टोर बंद कर दिए। एपल ने कहा, पार्कलैंड मॉल से कई रिटेलर्स के जाने के कारण हमने अपना स्टोर बंद करने का फैसला किया। कंपनी ने बताया कि डालियान में एपल का दूसरा स्टोर ओलिंपिया 66 मॉल में खुला रहेगा, जो पार्कलैंड से 10 मिनट की दूरी पर है। एपल के चीन में 56 स्टोर एपल की चीन में रणनीति और नए स्टोर चीन में स्टोर बंद करने के बावजूद एपल ने साफ किया कि वह इस बाजार से पीछे नहीं हट रही। कंपनी के ग्रेटर चाइना में 56 स्टोर हैं, जो उसके 530 से ज्यादा वैश्विक स्टोर्स का 10% से अधिक हिस्सा हैं। चीन के अलावा, एपल भारत, सऊदी अरब, UAE, और डेट्रॉयट में नए स्टोर खोलने की योजना बना रही है। भारत में प्रोडक्शन पर फोकस कर रहा एपल एपल चीन से हटकर भारत में आईफोन का प्रोडक्शन पर फोकस कर रहा है। अमेरिका में बिकने वाले 78% आईफोन भारत में बन रहे हैं। मार्केट रिसर्चर कैनालिस के मुताबिक 2025 में जनवरी से जून के बीच भारत में 23.9 मिलियन (2 करोड़ 39 लाख) आईफोन बने, जो पिछले साल की तुलना में 53% ज्यादा है। वहीं रिसर्च फर्म साइबरमीडिया रिसर्च के अनुसार भारत से आईफोन का निर्यात (भारत से विदेश भेजे गए आईफोन) भी बढ़कर 22.88 मिलियन (2 करोड़ 28 लाख) यूनिट तक पहुंच गया है। पिछले साल समान अवधि (जनवरी से जून) में ये भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग का आंकड़ा 15.05 मिलियन (1 करोड़ 50 लाख) था। यानी सालाना आधार पर इसमें 52% की बढ़ोतरी हुई है। कारोबार की बात करें तो 2025 की पहली छमाही में भारत से करीब 1.94 लाख करोड़ रुपए के आईफोन निर्यात किए गए। पिछले साल यही आंकड़ा 1.26 लाख करोड़ रुपए था। अमेरिका में निर्यात के मामले में चीन को पीछे छोड़ा 2025 के अप्रैल महीने में भारत से अमेरिका को 33 लाख आईफोन्स भेजे गए। वहीं चीन से भेजे मोबाइल की संख्या 9 लाख रही। जिन आईफोन का निर्माण भारत में हुआ, उनमें से 78% अमेरिका में भेजे गए। पिछले साल यह आंकड़ा 53% था।
एपल पहली बार चीन में रिटेल स्टोर बंद करेगा:वहां कंपनी के कुल 56 स्टोर्स; अब भारत-UAE के बाजारों में नए स्टोर खोलने की प्लानिंग
1