एपस्टीन फाइल्स पर ट्रंप का बड़ा आरोप, ओबामा- बाइडेन और हिलेरी को घसीटा, कहा- ‘सबने मिलकर रची साजिश’

by Carbonmedia
()

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (12 जुलाई, 2025) को दावा किया कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जो बाइडेन और हिलेरी क्लिंटन ने मिलकर एपस्टीन फाइल्स तैयार की हैं ताकि 2026 के मिडटर्म चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को नुकसान पहुंचाया जा सके.
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मेरे अपने लोग, चाहे लड़के हों या लड़कियां, सभी अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी पर निशाना साध रहे हैं, जबकि वह शानदार काम कर रही हैं. हम सभी MAGA (Make America Great Again) टीम का हिस्सा हैं और मुझे यह सब बिल्कुल पसंद नहीं है.” ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेटिक नेता रिपब्लिकन नेताओं को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने पैम बॉन्डी का बचाव करते हुए कहा कि वह ईमानदारी से काम कर रही हैं और बेवजह निशाना बनाई जा रही हैं.
एपस्टीन फाइल्स को लेकर ट्रंप उठाए सवाल
उन्होंने आगे लिखा, “हम उन फाइलों को क्यों तवज्जो दे रहे हैं जिन्हें ओबामा, भ्रष्ट हिलेरी, कोमी, ब्रेनन और बाइडेन प्रशासन के अपराधियों ने तैयार किया. वही लोग जिन्होंने झूठ फैलाया, 51 कथित खुफिया एजेंटों का नाम घसीटा, तमाशा खड़ा किया और अब एपस्टीन फाइल्स भी बना डालीं. सवाल यह है कि अगर ये फाइलें इतनी जरूरी थीं तो इन कट्टरपंथी वामपंथियों ने इन्हें पहले क्यों नहीं जारी किया?”

क्या है एपस्टीन फाइल्स विवाद? 
दरअसल, अमेरिका में चर्चित जेफ्री एपस्टीन मामले को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (DoJ) और एफबीआई (FBI) ने हाल ही में एक संयुक्त मेमो जारी कर इस केस की जांच को औपचारिक रूप से बंद करने की घोषणा की है. इस फैसले ने ना सिर्फ राजनीतिक बहस को जन्म दिया है, बल्कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी हमलावर बना दिया है.
जेफरी एपस्टीन केस एक अमेरिकी अमीर कारोबारी से जुड़ा है, जिस पर 2019 में नाबालिग लड़कियों की तस्करी और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे थे. यह मामला तब और बड़ा हो गया जब वर्जीनिया गिफ्रे नाम की महिला ने सामने आकर कई सनसनीखेज खुलासे किए. 
ट्रंप और एपस्टीन के कथित संबंधों की होती रही है जांच
एपस्टीन को 2019 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जेल में ही उनकी मृत्यु हो गई. इस साल एपस्टीन से जुड़ी कुछ फाइलें सार्वजनिक की गईं, जिनमें कई अहम जानकारी और उसके हाई-प्रोफाइल संपर्कों का जिक्र था. जेफरी एपस्टीन को ट्रंप का करीबी माना जाता था. इन फाइलों में डोनाल्ड ट्रंप का नाम नहीं मिला, लेकिन फिर भी ट्रंप और एपस्टीन के कथित संबंधों को लेकर लंबे समय से जांच होती रही है. हाल ही में ट्रंप से रिश्ते खराब होने के बाद एलन मस्क ने भी इस मामले को हवा दी थी.
ये भी पढ़ें-
2000 साल पहले समंदर में डूब गया था इटली का ये ऐतिहासिक शहर, अब धीरे-धीरे आ रहा ऊपर, देखें PHOTOS

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment