भास्कर न्यूज | लुधियाना फिरोजपुर रोड स्थित किरपा निधान पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जबरन घुसने, तोड़फोड़ और सिक्योरिटी गार्ड से हाथापाई की घटना के विरोध में विश्व मानव रूहानी केंद्र के सेवादारों ने पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। संस्था ने आरोप लगाया कि पुलिस मुख्य आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही। 28 जून की शाम करीब 7:30 बजे हथियारों से लैस 10-15 अज्ञात लोग स्कूल परिसर में जबरन घुस आए। विरोध करने पर सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की और स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, प्रोजेक्टर व कंप्यूटर तोड़ डाले और कुछ सामान चोरी कर ले गए। संस्था की महासचिव हरजीत कौर ने बताया कि स्कूल परिसर को लेकर दूसरे पक्ष के साथ मामला पहले से अदालत में विचाराधीन है। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के तुरंत बाद एक आरोपी को पकड़कर सराभा नगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की। 29 जून की सुबह संगत पुलिस आयुक्त स्वप्न शर्मा के कार्यालय पहुंची, जहां एसएचओ मधुबाला और डीएसपी जितेंद्र पाल सिंह भी मौजूद थे। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। संस्था का आरोप है कि पुलिस ने दो दिन बाद एफआईआर तो दर्ज की, लेकिन मुख्य आरोपियों पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, जिस पर नाराजगी जताते हुए धरना दिया गया। भास्कर न्यूज | लुधियाना ऑटो पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एपीएमए) के चुनाव संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया अधिकारी डॉ. संजीव कटोच (जीएम, आईएएचटी) और सहायक अधिकारी एस. इंद्रजीत सिंह (नवयुग) की निगरानी में पारदर्शिता से संपन्न की गई। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, महासचिव दलजीत सिंह, वित्त सचिव सोहन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेएम शर्मा, संयुक्त सचिव बलजिंदर सिंह एमकेसी, चेयरमैन गुरप्रगट सिंह काहलों को बनाया गया। इस विशेष कार्यक्रम में हलका आत्म नगर के विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल ऑटो पार्ट्स उद्योग तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि सभी उद्योग साथ मिलकर देश के विकास में भूमिका निभाएं। हम केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को जमीन पर उतारेंगे और इनोवेशन को प्राथमिकता देंगे। इस मौके पर रजनीश आहूजा, गुरमीत सिंह कुलार, चरणजीत सिंह विश्वकर्मा, जगबीर सिंह सोखी, जसविंदर सिंह ठुकराल शामिल रहे। इस मौके पर तरविंदर सिंह बख्शी, नरिंदर पाल सिंह, और अन्य कार्यकारिणी सदस्य जैसे सतिंदर सिंह बरनाला, नितिन शर्मा, भोला झा (भाजपा), जशनदीप सिंह काहलों और राजपाल सिंह भी उपस्थित रहे।
एपीएमए में नई टीम गठित, गुरप्रीत सिंह ने संभाली कमान
1
previous post