एबी डिविलियर्स की बैटिंग देख डेल स्टेन ने कर दिया बड़ा दावा, IPL का जिक्र कर जो कहा उससे दुनिया हैरान

by Carbonmedia
()

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट देखें, तो उसमें दूर-दूर तक कोई एबी डिविलियर्स के पास भी नजर नहीं आता. डिविलियर्स ने टूर्नामेंट में 143.67 के अविश्वसनीय औसत से 431 रन बनाए, जबकि कोई अन्य बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट में 200 रनों का आंकड़ा तक नहीं छू पाया. अब डिविलियर्स के हमवतन क्रिकेटर और पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने बहुत बड़ा दावा करके कहा है कि डिविलियर्स 41 की उम्र में भी IPL के आधे से ज्यादा खिलाड़ियों से बेहतर खेल रहे हैं.
डेल स्टेन ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा, “एबी डिविलियर्स अब भी IPL में खेल रहे आधे से ज्यादा इंटरनेशनल खिलाड़ियों से बेहतर हैं.” स्टेन का यह बयान तब आया है, जब बीते शनिवार डिविलियर्स ने WCL 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 120 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए. उनकी इस पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंदकर WCL 2025 का खिताब जीता.

Unpopular/Popular opinion.Ab is still better than half the internationals at IPL. Maybe even more.
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) August 3, 2025

WCL 2025 में लगाए तीन तूफानी शतक
डिविलियर्स ने WCL 2025 में अपने पहले ही मैच में तूफानी शतक जड़ दिया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 51 गेंद में 116 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उनके बल्ले से हुई रनों की बरसात यहीं नहीं रुकी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी उन्होंने 46 गेंदों में 123 रन ठोक दिए थे. उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 6 मैचों में से तीन में सेंचुरी लगाईं.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स से पूर्व एबी डिविलियर्स आखिरी बार कोई प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट IPL 2021 में खेले थे. 170 मैचों के आईपीएल करियर में डिविलियर्स ने 5,162 रन बनाए थे. अपने अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर में डिविलियर्स ने 78 मैचों में 1,672 रन बनाए थे. वो अपने अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर में कभी शतकीय पारी नहीं खेल पाए, लेकिन आईपीएल में 3 सेंचुरी लगाने का कारनामा किया था.
यह भी पढ़ें:
शुभमन गिल या बेन स्टोक्स, भारत और इंग्लैंड में किस टीम का कप्तान ज्यादा अमीर? नेट वर्थ उड़ा देगी होश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment