एमएस धोनी से आगे निकल जाएंगे ऋषभ पंत, गिलक्रिस्ट भी छूटेंगे पीछे; आकाश चोपड़ा का बयान वायरल

by Carbonmedia
()

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और फेमस क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है. आकाश चोपड़ा ने कहा है कि ऋषभ पंत अगर टेस्ट मैच खेलना जारी रखते हैं, तो वह इस फॉर्मेट में एमएस धोनी के कुल रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ देंगे. बता दें कि ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में इंजरी के बाद रिकवरी की राह पर हैं. 
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “टेस्ट मैचों और रनों की संख्या के मामले में एमएस धोनी शीर्ष पर हैं. उन्होंने 90 मैच में 144 पारियां खेली हैं, जिसमें 38.09 की औसत से 4,876 रन बनाए हैं. उनके नाम छह शतक हैं. ऋषभ पंत ने पिछले पांच सालों में छह शतक लगाए हैं और कुल 8 टेस्ट शतक लगाए हैं. अगर हम कुल मिलाकर देखें, तो ऋषभ पंत आठ शतक लगा चुके हैं और एमएस धोनी ने छह शतक लगाए हैं। ऋषभ पंत पहले ही रनों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. वह एमएस धोनी से 1,400 रन पीछे हैं और लगभग आधे मैच खेल चुके हैं. अगर वह और खेलेंगे, तो जाहिर है कि वह एमएस धोनी से आगे निकल जाएंगे.”
चोपड़ा ने आगे कहा, “पंत ने अब तक 47 टेस्ट मैचों में 44.50 की औसत से 3,427 रन बनाए हैं. उनके शतकों की संख्या आठ है, जो धोनी के छह शतकों से दो ज्यादा है. क्या यह कहना सही होगा कि पंत भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले सबसे महान विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.”
उन्होंने कहा कि दुनिया के अब तक के श्रेष्ठ विकेटकीपरों की सूची देखें तो एडम गिलक्रिस्ट ने 96 मैचों में 47.60 की औसत से 5,570 रन बनाए हैं. वह फिलहाल पंत से आगे हैं, लेकिन पीछे छूट सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट के सफलतम विकेटकीपर बल्लेबाज की बात करें तो पहले स्थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा का नाम है. उन्होंने 134 टेस्ट मैचों में 12,400 रन बनाए. इसमें कुल 38 शतक हैं. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment