एमएस धोनी ने साल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी. वो उसके बाद सालभर में सिर्फ IPL में ही खेलते नजर आते हैं. आईपीएल 2025 में उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में सबसे फिसड्डी साबित हुई थी. अब सवाल है कि क्या धोनी IPL 2026 (Will MS Dhoni Play IPL 2026) में खेलेंगे? पूरा भारतवर्ष इस सबसे बड़े सवाल का जवाब जानना चाहता है. अब इस पर खुद ‘थाला’ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
IPL 2026 में खेलेंगे या नहीं?
एमएस धोनी हाल ही में चेन्नई में हुए एक कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने IPL में अपने भविष्य पर बयान देते हुए कहा, “मुझे उम्मीद है कि लोग यह नहीं सोच रहे होंगे कि मैं अभी 15-20 साल और खेलता रहूंगा. यह सिर्फ एक या दो साल की बात नहीं है, आप मुझे हमेशा पीली जर्सी (CSK) में ही देखेंगे. मैं आगे खेलूंगा या नहीं, इस बारे में आपको खुद ही पता लग जाएगा.”
यह सिलसिला पिछले दो-तीन सीजनों से चला आ रहा है कि जब भी IPL टूर्नामेंट शुरू होने वाला होता है, तभी से एमएस धोनी की आईपीएल रिटायरमेंट की अटकलें जोर पकड़ने लगती हैं. मगर इस बार कई महीनों पहले ही धोनी के खेलने या ना खेलने के सवाल ने खासतौर पर CSK फैंस की चिंता बढ़ाई हुई है.
कुछ समय पूर्व एमएस धोनी ने बताया था कि भारतीय नेशनल क्रिकेट टीम के लिए खेलना उनके लिए सबसे अच्छा अनुभव रहा. भारतीय टीम के बाद दूसरी कोई चीज उन्हें अच्छी लगती है, तो वह है इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना.
तीन सीजन से नहीं आई कोई फिफ्टी
एमएस धोनी ने IPL में आखिरी बार 50 रनों का आंकड़ा सीजन 2022 में छुआ था, जहां उन्होंने KKR के खिलाफ नाबाद 50 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद धोनी 48 पारियों में बैटिंग कर चुके हैं, लेकिन उनके बल्ले से कोई फिफ्टी नहीं निकली है. वहीं पिछले 5 सीजन में धोनी कुल मिलाकर सिर्फ 807 रन बना पाए हैं.
यह भी पढ़ें:
भारत दौरे के लिए हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, बुमराह से पंगा लेने वाले सैम कोंस्टास को मिला मौका
एमएस धोनी IPL 2026 में खेलेंगे या नहीं? थाला ने खुद दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब
1