एमपी के मेधावी छात्रों को सीएम मोहन यादव का तोहफा, लैपटॉप के लिए इतने हजार रुपये ट्रांसफर

by Carbonmedia
()

MP News: मध्य प्रदेश के प्रतिभाशाली और मेधावी छात्रों के लिए शुक्रवार को दिन खास रहा, क्योंकि उन्हें राज्य सरकार की ओर से प्रोत्साहन के तौर पर लैपटॉप प्रदान किए गए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए जाने का वादा भी किया है.
राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य के 94 हजार से ज्यादा मेधावी छात्रों को लैपटॉप की राशि सिंगल क्लिक से डाली गई, वहीं कुछ छात्रों को लैपटॉप मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किए गए.
इस समारोह के जरिए प्रदेश में 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 94,234 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की गई.

कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश के 94,234 विद्यार्थियों को भोपाल में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत लैपटॉप के लिए प्रत्येक विद्यार्थी ₹25 हजार की राशि का वितरण कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।प्रदेश के शासकीय… pic.twitter.com/82jPyBGiKS
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 4, 2025

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रतिभाशाली छात्रों को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत की ध्येय प्राप्ति के लिए युवा फौज तैयार करना हमारा संकल्प है. छात्रों और युवाओं को सरकार की ओर से हर संभव मदद के प्रयास किये जा रहे हैं. उच्च शिक्षा के साथ बेहतर रोजगार के अवसर मिले इसके लिए निरंतर कोशिश जारी है. राज्य के विभिन्न जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए और इन कार्यक्रमों में प्रभारी मंत्री सहित अन्य लोगों की मौजूदगी रही.
दतिया जिले के 1161 छात्रों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिए
दतिया जिले में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 1161 छात्रों को ऐदल सिंह कंसाना ने सम्मानित किया और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. प्रभारी मंत्री कंसाना के द्वारा वृंदावन गार्डन में दतिया जिले के 1161 छात्रों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिए गए.
प्रभारी मंत्री कंसाना ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की ओर से छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन राशि के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधे छात्रों के खाते में 25 हजार रुपये की राशि डाली जा रही है.
राज्य सरकार द्वारा प्रतिभाशाली मेधावी छात्रों के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है और उन्हें स्कूटी तक प्रदान किए जाने का प्रावधान है, वही बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए भी सरकार की ओर से विशेष योजनाएं संचालित की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: ‘कुछ लोग भारत को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं, समाज में…’, जन्मदिन पर धीरेंद्र शास्त्री ने लिया ये प्रण

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment