MP BJP New President Hemant Khadelwal: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए प्रमुख के नाम का ऐलान हो गया है. हेमंत खंडेलवाल एमपी बीजेपी अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने मंगलवार (1 जुलाई) को नामांकन दाखिल कर दिया है. औपचारिक ऐलान बुधवार (2 जुलाई) को होगा.
हेमंत खंडेलवाल बैतूल से विधायक हैं. वे पार्टी के एक अनुभवी नेता हैं और उनकी छवि साफ-सुथरी मानी जाती है. बैतूल बीजेपी विधायक हेमंत खंडेलवाल राजनीति में जाना-पहचाना नाम हैं. उन्हें सियासत विरासत में मिली है. हेमंत खंडेलवाल के पिता विजय कुमार खंडेलवाल बीजेपी के कद्दावर नेता थे और बैतूल से सांसद रहे थे.
पिता के निधन के बाद सक्रिय हुए हेमंत खंडेलवालपिता के निधन के बाद हेमंत खंडेलवाल साल 2008 में राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हुए और उसी साल लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने. फिर 2013 में वह पहली बार बैतूल विधानसभा से विधायक चुने गए. 2023 में उन्होंने दोबारा इस सीट से जीत दर्ज की.
बीजेपी का भरोसेमंद चेहरा हैं हेमंत खंडेलवालहेमंत खंडेलवाल की सबसे बड़ी ताकत उनकी साफ छवि मानी जाती है. उनके नाम पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की भी सहमति नजर आती है. संगठन में भी उनका लंबा अनुभव रहा है. वह बीजेपी के कोषाध्यक्ष और बैतूल जिले के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. यही वजह है कि पार्टी में उन्हें एक भरोसेमंद चेहरा माना जाता है.
एमपी बीजेपी को मिलने जा रहा नया अध्यक्ष, जानें कौन हैं हेमंत खंडेलवाल? पिता से विरासत में मिली सियासत
2