सोनीपत और गोहाना रेलवे स्टेशन जल्द ही यात्रियों के लिए नए और मॉडर्न रूप में नजर आएंगे। अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत इन दोनों स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। विशाल हाल, स्वचालित सीढ़ियां, लिफ्ट, फूड प्लाजा, आधुनिक प्रतीक्षालय और आकर्षक डिज़ाइन अब यात्रियों के सफर को न सिर्फ आरामदायक, बल्कि यादगार भी बनाएंगे। इसका 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है और बाकी कार्य तेजी से अंतिम चरण में है। सोनीपत रेलवे स्टेशन का प्रवेश द्वार आने वाले समय में ऐतिहासिक और आधुनिकता का अनूठा मिश्रण पेश करेगा। यहां पांच पांडवों के नाम से गुंबद बनाए जा रहे हैं, जो महाभारत की कहानी को दर्शाएंगे। स्टेशन परिसर में 600 वर्गमीटर में 45 फुट चौड़ा विशाल हाल बनाया गया है, जहां एक साथ 450 यात्री खड़े हो सकेंगे। दूसरा फुटओवर ब्रिज भी बनाया जा रहा स्टेशन पर पहले से फुटओवर ब्रिज बना हुआ था। लेकिन अब दूसरा फुटओवर ब्रिज भी बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मुख्य हाल के प्रथम तल पर अधिकारियों के कार्यालय बनाए जाने हैं और तीसरे तल पर व्यवसायिक केंद्र बनेगा और यह रेलवे के लिए आय का एक साधन बनेगा। ये सुविधाएं भी होंगी उपलब्ध इसके अलावा फूड प्लाजा, ऑटोमैटिक लाइट सिस्टम, सभी प्लेटफार्म पर एस्केलेटर लगाए जाना प्रस्तावित है। हालांकि पहले से एस्केलेटर बना हुआ है। प्लेटफार्म 1 और 2 पर लिफ्ट, दिव्यांगों के लिए रैम्प और आधुनिक शौचालय जैसी सुविधाएं होंगी। वहीं हॉल के साथ ही टिकट काउंटर एडवांस बुकिंग काउंटर और पूछताछ केन्द्र बनाया जा चुका है। जबकि दूसरे फेज में पांच स्वचालित सीढ़ियां और अतिरिक्त सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। 44 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा निर्माण अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत दोनों रेलवे स्टेशनों का निर्माण कार्य हो रहा है। इसकी आधारशिला 6 अगस्त 2023 को रखी गई थी। परियोजना के प्रथम फेज में 44 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य होना है। इसमें सोनीपत स्टेशन पर 29 करोड़ और गोहाना स्टेशन पर 15 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।्र स्टेशन पर कुछ नई सुविधाओं की फोटो… हरियाली और सस्टेनेबल एनर्जी की झलक
गोहाना रेलवे स्टेशन को यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति संवेदनशील डिज़ाइन दिया जा रहा है। यहां फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट, प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण, यात्रियों के लिए शेड, आधुनिक शौचालय, प्रतीक्षालय और वर्टिकल गार्डन तैयार किए जा रहे हैं। स्टेशन पर एलईडी लाइट और सोलर प्लांट लगाए जाएंगे, जिससे बिजली की बचत और पर्यावरण संरक्षण दोनों होंगे। स्टेशन का डिज़ाइन ऐसा होगा कि यात्री न सिर्फ सफर के लिए, बल्कि आधुनिक और साफ-सुथरे माहौल का अनुभव लेने के लिए भी यहां आना चाहेंगे। डीआरएम का बयान दिल्ली मंडल के डीआरएम पुष्पेश रमण त्रिपाठी के अनुसार, सोनीपत और गोहाना दोनों स्टेशनों का 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य पूरा होने के बाद दूसरे फेज की शुरुआत होगी, जिसमें यात्रियों को और भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं का बन रहा सोनीपत रेलवे स्टेशन:मुख्य गेट पर बन रहे पांडवों के नाम पर गुंबद; मॉडर्न टेक्नोलॉजी का 90% काम पूरा
1