21
भास्कर न्यूज | अमृतसर एयरपोर्ट पुलिस ने श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट दीवार फांदकर घुसने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। एएसआई गुरमुख सिंह ने बताया कि वह श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात है। बीती 11 जून को उसकी वॉच टावर नंबर 5 पर लगी थी। तब एक अज्ञात व्यक्ति दीवार फांदकर आया और एयरपोर्ट में दाखिल हो गया। आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। आरोपी की पहचान अजय शर्मा निवासी खुशीनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। एयरपोर्ट जैसे अति-संवेदनशील क्षेत्र में इस तरह सुरक्षा भंग होना चिंता का विषय है, और पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है कि आरोपी का मकसद क्या था।