एयर मार्शल मनीष खन्ना साउदर्न एयर कमांड के कमांड‍िंग-इन-चीफ बने:एयर मार्शल जसवीर सिंह को पश्चिमी कमांड की कमान; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल

by Carbonmedia
()

1 जून को एयर मार्शल मनीष खन्ना को भारतीय वायुसेना के दक्षिणी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (AOC-in-C) का कार्यभार सौंपा गया। उनके साथ ही एयर मार्शल जसवीर सिंह मान ने पश्चिमी वायु कमान के एयर स्‍टाफ ऑफिसर के रूप में कार्यभार संभाला। लगभग चार दशक लंबे शानदार करियर में एयर मार्शल मनीष खन्ना ने फाइटर स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर, एयर क्रू एग्जामिनिंग बोर्ड, एक प्रमुख फ्लाइंग बेस, एडवांस हेडक्वार्टर्स, वेस्टर्न एयर कमांड और कॉलेज ऑफ एयर वॉरफेयर (CAW) के कमांडेंट सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दी है। अपने वर्तमान पदभार संभालने से पहले वे साउथ वेस्टर्न कमांड (SWAC) में सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर (SASO) के पद पर तैनात थे। अपने ऑपरेशनल करियर के दौरान एयर मार्शल जसवीर सिंह मान ने एक फाइटर स्क्वाड्रन की कमान संभाली, एक फॉरवर्ड बेस में चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर के रूप में कार्य किया और एक प्रमुख फाइटर बेस के एयर ऑफिसर कमांडिंग भी रहे। ————- ये खबरें भी पढ़ें… BSF की असिस्‍टेंट कमांडेंट नेहा भंडारी को कमेंडेशन डिस्‍क: तीसरी पीढ़ी की सुरक्षाकर्मी हैं; पाकिस्‍तानी पोस्‍ट से 150 मीटर दूर रहकर 72 घंटे मुकाबला किया 6 और 7 मई की दरमियानी रात, भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्‍तान और PoK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस कार्रवाई से बौखलाई पाकिस्‍तानी सेना ने सीमा से सटे इलाकों में गोलीबारी शुरू कर दी। पाकिस्‍तानी पोस्‍ट से महज 150 मीटर दूर भारत के अखनूर पोस्‍ट की कमान असिस्‍टेंट कमांडेंट नेहा भंडारी के हाथ में थी। पूरी खबर पढ़ें…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment