जालंधर| भारतीय जीवन बीमा निगम ब्रांच शाखा-2 राजेंद्र नगर के एजेंट्स की तरफ से रविवार को योग कार्यक्रम करवाया गया। इस अवसर पर शाखा-2 के महामंत्री ओर प्रधान दुर्गा सिंह एवं अश्वनी कुमार मेहता की देखरेख में सदस्यों ने योग किया। सीनियर प्रधान हरिनाथ यादव ने कहा कि योग से ही शरीर में होनेवाले मोटापा, शुगर, बवासीर, बीपी, कमर दर्द सर्वाइकल, कैंसर जैसी बीमारियों से छुटकारा संभव है। उन्होंने शारीरिक एवं मानसिक लाभ पर प्रकाश डालते हुए योग को अपनी जिंदगी में शामिल करने और हर प्रकार के नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी एजेंट्स को सम्मानित चिह्न भी दिए। इस अवसर पर अमरजीत सिंह, हरमेश थापर, अमरजीत सिंह, जसपाल सिंह, अजय कुमार, सुरेश, रॉबिन, सुभाष राणा, संजीव अग्रवाल आदि शामिल हुए।
एलआईसी के अधिकारियों ने किया योग इसके शारीरिक-मानसिक भी जाने
1