Benefits of Alovera for Hair Growth: हर कोई चाहता है कि उसके बाल लंबे, घने और चमकदार हों. लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी, प्रदूषण, तनाव और गलत खानपान ने हमारे बालों को सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है. बालों का झड़ना, रुखापन, डैंड्रफ और समय से पहले सफेद होना. हालांकि अगर आप नेचुरल तरीके से बालों की खूबसूरती और सेहत वापस पाना चाहते हैं, तो एलोवेरा आपके लिए वरदान साबित हो सकता है. एलोवेरा को आयुर्वेद में बालों के पोषण और विकास के लिए चमत्कारी माना गया है.
इस पर डॉ. धनंजय चौहान कहते हैं कि एलोवेरा स्कैल्प को मॉइस्चराइज करता है, बालों की जड़ों को पोषण देता है और नए बालों के विकास को तेज करता है. आइए जानें कि एलोवेरा को बालों में कैसे और क्यों इस्तेमाल करना चाहिए.
ये भी पढ़े- आंखों में खीरा रखने के 5 फायदे, जान लेंगे तो रोज करेंगे
बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है
एलोवेरा में मौजूद एंजाइम्स डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्कैल्प को साफ करते हैं, जिससे बालों की जड़ें खुलती हैं और बाल तेजी से बढ़ते हैं.
स्कैल्प की ड्राईनेस और डैंड्रफ को करे दूर
एलोवेरा में एंटी-फंगल और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो खुजली, सूखापन और डैंड्रफ की समस्या को दूर करते हैं.
बालों को बनाता है मुलायम और चमकदार
एलोवेरा बालों को गहराई से मॉइस्चराइज करता है और उन्हें मुलायम बनाता है, जिससे बालों में नैचुरल चमक आती है.
झड़ते बालों को रोकता है
एलोवेरा स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे बालों की पकड़ मजबूत होती है और उनका झड़ना कम होता है.
कैसे करें इसका इस्तेमाल
ताजा एलोवेरा की पत्ती से जेल निकालें और इसे सीधे अपने सिर की त्वचा पर लगाएं. 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें. यह हफ्ते में 2 बार करें.
एलोवेरा और नारियल तेल मास्क
2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच नारियल तेल मिलाएं. इस मिक्सचर को बालों की जड़ों और लंबाई पर लगाएं. 1 घंटे बाद धो लें, यह बालों को पोषण देगा और डैमेज को ठीक करेगा.
एलोवेरा एक ऐसा प्राकृतिक उपहार है, जो बालों की हर समस्या का समाधान है. वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के, अगर आप मजबूत, घने और चमकदार बाल चाहते हैं तो आज से ही एलोवेरा को अपनी हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाइए.
ये भी पढ़ें – चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
1