4 से 10 जुलाई तक कजाकिस्तान के अस्ताना में होने वाली एशियन यूथ एंड जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए भारत से 8 लड़कों और 10 लड़कियों सहित कुल 18 खिलाड़ी 6 कोच भिवानी निवासी वेटलिफ्टिंग कोच विजय रोहिल्ला के नेतृत्व में रवाना हुए। टीम में हरियाणा के दो खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिसमें 69 किलोग्राम भार वर्ग में झज्जर से भावना तथा 77 किलोग्राम भार वर्ग में रोहतक से संजना भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन भिवानी के सचिव विनोद कुमार प्रजापति ने बताया कि इस भारोत्तोलन प्रतियोगिता में हरियाणा से दो होनहार खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। जिनसे देश को काफी उम्मीदें है। इन खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और लग्न से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है और अब वे अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। टीम करेगी बेहतर प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि भारतीय टीम का नेतृत्व अनुभवी भारोत्तोलन कोच विजय रोहिल्ला कर रहे है। जिन्होंने वर्षों से भारतीय भारोत्तोलन को अपनी सेवाएं देते हुए कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तराशा तथा अबकी बार भी कोच विजय रोहिल्ला के मार्गदर्शन में टीम बेहतर प्रदर्शन कर एक बार फिर से देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेगी। खिलाड़ियों के पास कौशल प्रदर्शन करने का मंच
वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन भिवानी के सचिव विनोद कुमार प्रजापति ने कहा कि कजाकिस्तान के अस्ताना में होने वाली यह प्रतियोगिता भारतीय भारोत्तोलकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। प्रतियोगिता ना केवल खिलाड़ियों के लिए अपने कौशल का प्रदर्शन करने का मंच है, बल्कि यह उन्हें अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्राप्त करने और अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने का भी मौका देगी। उन्हें विश्वास है कि इस प्रतियोगिता में भारत के खिलाड़ी देश का गौरव बढ़ाने का काम करेंगे।
एशियन यूथ एंड जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ी रवाना:भिवानी के वेटलिफ्टिंग कोच विजय, झज्जर की प्लेयर भावना व रोहतक की संजना भी शामिल
2