एशियाई निशानेबाजी में भारत को मिला पहला स्वर्ण:पलवल के कपिल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में 243 अंक बनाए, रजत भी जीता

by Carbonmedia
()

कजाकिस्तान के शायम केंट में चल रही 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक मिला है। यह उपलब्धि हरियाणा के पलवल जिले के मुनीर गढ़ी गांव के कपिल बैंसला ने हासिल की है। कपिल ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में 243.0 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने इसी प्रतियोगिता में एक रजत पदक भी अपने नाम किया। सीएम सैनी और खेलमंत्री ने दी बधाई कपिल की इस उपलब्धि पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने बधाई दी है। कपिल एक किसान परिवार से हैं। उनके पिता सुभाष बैंसला खेती करते हैं और माता ओमवती गृहिणी हैं। तीन भाइयों में कपिल सबसे बड़े हैं। उनका छोटा भाई सचिन यूपीएसई की तैयारी कर रहा है। सबसे छोटा भाई कुलदीप 12वीं कक्षा में पढ़ रहा है। खिलाड़ी के स्वागत की तैयारी कपिल की जीत से उनके गांव में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोग 21 तारीख को उनके पलवल पहुंचने पर भव्य स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के युवा खेलों में नई ऊंचाइयां छू रहे हैं, जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। ग्रामीण निकालेंगे विजयी यात्रा कपिल के चाचा वेदपाल बैंसला ने बताया कि कपिल के मैडल जीतने पर जो खुशी उन्हें हुई है, उससे ज्यादा पूरे गांव व प्रदेश को है। 21 अगस्त को घर आने पर गाजे-बाजे के साथ कपिल की विजयी यात्रा पलवल से होगी। कपिल के छोटे भाई कुलदीप का कहना है कि कपिल शुरू से ही पढ़ाई पर खेलों में ज्यादा ध्यान देता था। जिसके चलते पापा ने कपिल को खेलों में डाल दिया और कपिल ने निशानेबाजी को चुना। उसका सपना है कि वर्ष 2028 में होने ओलिंपिक में देश की तरफ से खेलकर मैडल हासिल करें। इसी की तैयारी में कपिल लगा हुआ है। दादा बोले-ओलिंपिक में भी नाम रोशन करेगा इसी दौरान 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप (जूनियर पुरुष वर्ग) में उनका चयन हो गया और उन्होंने गोल्ड मैडल के साथ दो मैडल अपने नाम कर उन्हें जो खुशी दी है, वह किसी से छुपाई नहीं जा सकती।कपिल के दादा श्यामबीर बैंसला का कहना था कि उनके पोते कपिल ने पूरे देश का नाम रोशन किया है और आने वाले ओलिंपिक खेलों में भी देश का नाम इसी तरह से रोशन करेगा। उन्होंने बताया कि जब कपिल छोटा था, तभी से ईंट-पत्थरों से निशाने लगाता था, तो हम डांटते थे, लेकिन आज उसने अपने निशाने चोट जो देश के लिए गोल्ड मैडल पर मारी है, उससे हमें बड़ी खुशी है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment