एशिया कप की टीम में नहीं होंगे रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल? शुभमन गिल होंगे उपकप्तान? आया 15 प्लेयर्स का अपडेट

by Carbonmedia
()

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड किन खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगेगी, इस पर लगातार सस्पेंस बना हुआ है. शुभमन गिल को टी20 टीम का उपकप्तान बनाए जाने की अटकलें हैं, ऐसा हुआ तो मौजूदा उपकप्तान अक्षर पटेल का क्या होगा? ऐसे कई सवाल फिलहाल चयनकर्ताओं के मन में भी आ रहे होंगे. इस बीच अच्छी खबर यह है कि जसप्रीत बुमराह का एशिया कप में खेलना लगभग तय लग रहा है, लेकिन रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को झटका लग सकता है.
कई सारे भारतीय क्रिकेटरों को एशिया कप से पहले BCCI के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में फिटनेस परीक्षण करवाना है. फिटनेस और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही तय किया जाएगा कि स्क्वाड में किन प्लेयर्स को जगह मिलेगी. फिलहाल सूर्यकुमार यादव की फिटनेस रिपोर्ट भी अभी तक सामने नहीं आई है. हालांकि उन्होंने NCA में बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है.
पहले 5 खिलाड़ी पक्के, लेकिन रिंकू-जायसवाल बाहर!
अजीत अगरकर की लीडरशिप में चयन समिति 19 या 20 अगस्त को एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा कर सकती है. अभिषेक शर्मा दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज हैं, संजू सैमसन के लिए पिछला सीजन काफी अच्छा गुजरा है. उनके साथ तिलक वर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या, यानी इन 5 खिलाड़ियों की जगह स्क्वाड में लगभग पक्की है. चयन समिति शायद ही ऊपरी क्रम बैटिंग में कोई बदलाव करना चाहेगी.
टॉप ऑर्डर की मजबूती को देखते हुए टी20 टीम में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन शायद ही जगह बना पाएं. बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन पहली चॉइस हो सकते हैं, वहीं बैकअप विकेटकीपर के लिए ध्रुव जुरेल और जीतेश शर्मा के बीच टक्कर हो सकती है. नितीश कुमार रेड्डी चोटिल हैं, और एशिया कप तक उनके फिट होने की उम्मीद कम है. दूसरी ओर इंग्लैंड के खिलाफ इस साल दमदार पारियां खेलने वाले शिवम दुबे को बतौर ऑलराउंडर जगह मिल सकती है. एक अधिक ऑलराउंडर होने के चलते रिंकू सिंह को भी अपनी जगह से हाथ धोना पड़ सकता है.
जसप्रीत बुमराह की जगह पक्की!
तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की जगह पक्की लग रही है, दूसरी ओर भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अर्शदीप भी खेलेंगे. मुख्य स्पिनर की भूमिका वरुण चक्रवर्ती निभा सकते हैं, जो टी20 टीम में वापसी के बाद 12 मैचों में 31 विकेट चटका चुके हैं. कुलदीप यादव को मौका मिलेगा या नहीं, यह भी देखने योग्य बात होगी, वहीं ऑलराउंड डिपार्टमेंट का भाग अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के कंधों पर आ सकता है. असली लड़ाई तीसरा पेसर बनने के लिए होगी, जिसके लिए हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को चुना जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स से अलग होने पर तोड़ी चुप्पी, CSK से मांगा सीधा जवाब; जानें क्या बोले

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment