एशिया कप की पॉइंट्स टेबल में मचा है बवाल, आज हो जाएगा सुपर-4 की दूसरी टीम का फैसला!

by Carbonmedia
()

Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. एशिया कप की पॉइंट्स टेबल में काफी उठा-पटक देखने को मिल रही है. भारत सुपर-4 में क्वालीफाई कर चुका है, वहीं आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच से सुपर-4 के लिए दूसरी टीम का नाम भी फाइनल हो सकता है. ग्रुप ए में जहां टीम इंडिया टॉप पर है, वहीं बी में श्रीलंका की टीम नंबर वन है और आज का मैच जीतकर अफगानिस्तान की टीम टॉप पर आ सकती है.
सुपर-4 के लिए एशिया कप में छिड़ी जंग
एशिया कप में आज मंगलवार, 16 सितंबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. अफगानिस्तान ने अब तक एक ही मैच खेला है और वो मुकाबला ये टीम जीती है. वहीं अगर आज अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश से मैच जीत जाती है, तब ये टीम सुपर-4 में क्वालीफाई कर जाएगी.
बांग्लादेश का लीग स्टेज का ये आखिरी मैच है, अगर बांग्लादेश को सुपर-4 में जाना है, तब अफगानिस्तान को एक बड़े अंतर से हराना होगा, क्योंकि बांग्लादेशी टीम का नेट रन रेट (NRR) -0.650 है. वहीं अफगानिस्तान का NRR +4.700 है.
अफगानिस्तान बनेगी टेबल टॉपर?
ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका की टीम टॉप पर है. श्रीलंका अब तक दो मैच खेली है और दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करके 4 अंक ले चुकी है. लेकिन श्रीलंका की टीम का नेट रन रेट +1.546 है, जो कि अफगानिस्तान की तुलना में कम है. अगर आज अफगानिस्तान जीत जाती है, तब ग्रुप बी में टेबल टॉपर तो बनेगी ही, साथ ही सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी.
ग्रुप ए से सुपर-4 में केवल भारतीय टीम ने क्वालीफाई किया है. भारत ने लीग स्टेज में 3 में से अभी तक 2 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से टीम इंडिया को दोनों मैचों में जीत हासिल की है. भारत का NRR +4.793 है. अब भारत का अगला मुकाबला ओमान के साथ होना है.
यह भी पढ़ें
Asia Cup Live Streaming: मोबाइल और टीवी पर कहां देख सकते हैं एशिया कप के मैच, एक क्लिक में जानिए सब्सक्रिप्शन डिटेल्स

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment