भारत की युवा क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में जबरदस्त प्रदर्शन किया. शुभमन गिल की कप्तानी में यंग टीम इंडिया ने बैजबॉल का गुरूर तोड़ा और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की. भले ही भारत ने यह सीरीज ड्रॉ कराई, लेकिन टीम इंडिया के लिए यह जीत से कम नहीं रही. अब अगस्त में भारतीय टीम आराम कर रही है, लेकिन सितंबर से दिसंबर तक टीम इंडिया को कई मैच खेलने हैं. यहां आप भारतीय टीम का इस साल का फुल शेड्यूल देख सकते हैं.
9 सितंबर से एशिया कप
सितंबर में सबसे पहले टीम इंडिया यूएई में 2025 एशिया कप खेलेगी. यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे में भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना ही मैदान पर उतरेगी. 2026 टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए यह टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में तीन बार टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ सकती है.
2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज (दो टेस्ट)
एशिया कप खत्म होने के तुरंत बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. कैरेबियाई टीम भारत दौरे पर आएगी. पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच दिल्ली में आयोजित होगा.
भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौरा (3 वनडे और 5 टी20)
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पांच दिन बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. फिर 29 अक्टूबर से टी20 सीरीज का आगाज होगा. पांचवां व अंतिम टी20 8 नवंबर को खेला जाएगा.
भारत दौरे पर आएगी दक्षिण अफ्रीकी टीम (2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से पहला टेस्ट खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के मैच कोलकाता और गुवाहाटी में खेले जाएंगे. वनडे सीरीज के मैच 30 नवंबर से रांची, रायपुर और विशाखपट्टनम में खेले जाएंगे. फिर 9 दिसंबर से 5 टी20 मैच खेले जाएंगे. टी20 सीरीज के मैच कटक, न्यू चंडीगढ़, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे.
एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से सीरीज; देखें टीम इंडिया का इस साल का शेड्यूल
3