भारत-पाकिस्तान मैच के बाद शुरू हुआ ‘हैंडशेक विवाद’ थमने का नाम नहीं ले रहा है. यूएई के खिलाफ मैच से पहले PCB ने अपनी टीम को मैदान जाने से रोक लिया था. विवाद के बीच मैच एक घंटा देरी से शुरू हुआ और अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी ने पुष्टि करके बताया है कि एंडी पायक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) ने उस घटना पर माफी मांग ली है. मगर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने एक नया बयान दिया है, जिसके जरिए उन्होंने भारतीय टीम पर निशाना साधा है.
पाकिस्तान बनाम यूएई मैच से ठीक पहले मोहसिन नकवी नजम सेठी और रमीज राजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी समय बोर्ड के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने कहा, “हम हमेशा से कहते आए हैं कि स्पोर्ट्स के साथ पॉलिटिक्स को नहीं जोड़ा जाना चाहिए. मैं जब चेयरमैन था, तब भी और अब भी हमारा यही कहना है.”
भारत से लिया पंगा
नजम सेठी ने अपने बयान में भारत का नाम लेकर कहा, “उन्होंने सियासत खेली, लेकिन हमने नहीं खेली. हमने खेल भावना को ध्यान में रखा है. हमने माफीनामा मांगा और उन्होंने माफी मांफ ली. मुझे लगता है कि क्रिकेट की जीत हुई है, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लोग हमारे इस रुख की सराहना करेंगे. आप देख ही रहे हैं कि भारत के रुख की वजह से दुनिया का क्या रिएक्शन आया है.”
14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट की जीत के बाद जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीम ने ऐसा पहलगाम आतंकी हमले में मृत निर्दोष लोगों और शहीद हुए जवानों के सम्मान में किया था. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हाथ ना मिलाने का फैसला पूरी टीम का था.
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली ने PM मोदी के बर्थडे पर क्या मैसेज भेजा, जो कहा वो आपको जरूर जानना चाहिए
Pakistan Boycott: बॉयकॉट सब ड्रामा है…, भारतीय दिग्गज ने बातों-बातों में PCB को खूब लताड़ा, कहा- आजकल बच्चे…
एशिया कप के बीच पूर्व PCB चेयरमैन ने भारत के खिलाफ उगला जहर, विवादित बयान पर बवाल तय
2
previous post