एशिया कप के लिए भारत आएगी पाक टीम, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने दिखाई नरमी

by Carbonmedia
()

Pakistan Will Come To India For Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद पाकिस्तान की हॉकी टीम एशिया कप के लिए भारत आने वाली है. भारत सरकार ने पाकिस्तानी टीम को भारत आने की अनुमति दे दी है. इस बार एशिया कप का आयोजन बिहार के राजगीर में होगा. एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से होगी, जो सात सितंबर तक खेला जाएगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और खेल मंत्रालय तीनों ने ही पाकिस्तान टीम को भारत आने की मंजूरी दे दी है. वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों की विजा की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. बता दें कि पहलगाम में हु्ए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध बहुत ज्यादा बिगड़ गए थे. जिसके बाद पाकिस्तान टीम की भागीदारी पर संदेह पैदा हो गया था. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने नरमी दिखाई है.
हम मल्टी नेशन इवेंट में किसी भी टीम के भारत में खेलने के खिलाफ नहीं हैं- खेल मंत्रालय सूत्र
खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, “हम किसी भी टीम की भारत में मल्टी नेशन इवेंट में खेलने के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन द्विपक्षीय सीरीज अलग है. पाकिस्तान की हॉकी टीम एशिया कप और जूनियर विश्व कप के लिए भारत आएगी क्योंकि बाकी टीमें भी आ रही हैं. संबंधित मंत्रालयों से आवश्यक मंजूरियां प्राप्त कर ली गई हैं. भारत को ओलंपिक चार्टर का पालन करना है. हम एक देश को भाग लेने से नहीं रोक सकते.”
भारत, पाकिस्तान को नहीं देता अनुमति तो लग जाता प्रतिबंध
भारत सरकार का ये फैसला उन प्रयासों का हिस्सा है, जो राजनीति और खेल को अलग रखने के साथ-साथ ओलंपिक चार्टर के नियमों का पालन करते हैं, जिसमें भाग लेने वाले देशों के बीच समावेशिता और सामंजस्य की बात की गई है, चाहे उनके पॉलिटिकल बैकग्राउंड्स किसी भी तरह की हो. बता दें कि अगर भारत ने पाकिस्तान टीम को दो हॉकी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से रोका होता, तो उस पर अंतराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से प्रतिबंध का सामना करना पड़ता.
यह भी पढ़ें-  ‘कोहिनूर’ हीरे की तरह चमक रहे शुभमन गिल, ठोक रहे शतक पे शतक, फिर भी खुश नहीं ये दिग्गज; जानें क्या कहा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment