एशिया कप के बीच बड़ी खबर सामने आई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने खिलाड़ियों को वापस होटल आने में कहा. जियो न्यूज़ के हवाले से ये खबर सामने आई है. सूत्रों ने दावा किया कि अब पाकिस्तान एशिया कप का मैच नहीं खेल सकती है. इस पर उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम एशिया क्रिकेट कप मैच का बहिष्कार कर रही है. लेकिन हमारी रीढ़विहीन और लालची BCCI और भारत सरकार ने पूरे देश की भावनाओं की अनदेखी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ मैच आयोजित किया.
क्या बाहर होना चाहता है पाकिस्तान?
एशिया कप में पाकिस्तान अभी तक एक मैच जीती है और एक मैच हारी है. आज (17 सितंबर) पाकिस्तान और यूएई के बीच भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे मैच होना है. सबसे बड़ा सवाल है कि क्या पाकिस्तान एशिया कप से बाहर होना चाहता है?
Pakistan team is boycotting the Asia Cricket Cup Match but our spineless and greedy BCCI + GoI went ahead with a match against Pakistan and by totally ignoring the sentiments of the entire nation. Shamelessness.
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) September 17, 2025
ICC ने PCB को दिया झटका
भारतीय टीम ने टॉस के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके खिलाफ शिकायत की थी लेकिन उसकी शिकायत को खारिज कर दिया. पाकिस्तान ने उस मैच के रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) को हटाने की मांग की थी. पाइक्रॉफ्ट की आज खेले जाने वाले मैच के रेफरी हैं. PCB ने दोबारा उन्हें हटाने की मांग की जिसे ICC ने खारिज कर दिया.
भारत से हार गई थी पाकिस्तान टीम
14 सितंबर को भारत के साथ हुए मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. टॉस और मैच के बाद जब भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया तभी से पाकिस्तान को मिर्ची लगी हुई है.