एशिया कप में क्या होगी भारत की प्लेइंग-11:शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे, वरुण और बुमराह का खेलना कन्फर्म; क्या सैमसन बाहर होंगे?

by Carbonmedia
()

एशिया कप के लिए 15 मेंबर्स वाली भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होना है और भारत का पहला मैच 10 सितंबर को UAE के खिलाफ है। चलिए जानते हैं इस टूर्नामेंट में भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11 क्या हो सकती है। ओपनिंग के 3 विकल्प
भारतीय स्क्वॉड में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और संजू सैमसन के रूप में ओपनिंग के 3 विकल्प हैं। अभिषेक ओपनिंग ही करते हैं, वहीं शुभमन और सैमसन नंबर-3 पर भी खेल सकते हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिल मौजूद नहीं थे, इसलिए सैमसन से ओपनिंग कराई गई। गिल जब नहीं थे, तब ओपनिंग पोजिशन को सैमसन और अभिषेक दोनों ने अपना बना लिया। अभिषेक ने जहां 2 तो वहीं सैमसन ने 3 शतक लगा दिए। गिल अगर उप कप्तान हैं तो उनका खेलना भी कन्फर्म है, वे ओपनिंग करेंगे तो सैमसन या अभिषेक में से कोई एक बाहर होगा। लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन को अगर फॉलो किया गया तो अभिषेक और शुभमन ही शुरुआत करेंगे। उस कंडीशन में सैमसन को नंबर-3 पर भेजा जा सकता है। सैमसन नंबर-3 पर उतरे तो तिलक बाहर होंगे
अभिषेक और शुभमन अगर ओपनिंग उतरें तो सैमसन को नंबर-3 पर उतारा जा सकता है। क्योंकि सैमसन और जितेश में अगर किसी एक को विकेटकीपर बैटर के रूप में चुनना पड़ा तो मैनेजमेंट 3 शतक लगा चुके सैमसन को प्राथमिकता ही देगी। हालांकि, तिलक टी-20 बैटर्स रैंकिंग में नंबर-2 पर है और उन्हें बाहर करना भी मुश्किल होगा। अगर तिलक को मौका मिला तो सैमसन को बाहर किया जा सकता है, क्योंकि सैमसन का टॉप-3 पोजिशन से बाहर खेलना संभव नहीं है। नंबर-3 पर 2 ही ऑप्शन हैं, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव का नंबर-4 पर खेलना कन्फर्म है। अगर राइट हैंड ओपनर का विकेट पहले गिर गया तो सूर्या नंबर-3 पर भी उतर सकते हैं। जिससे कि लेफ्ट-राइट हैंड कॉम्बिनेशन बना रहे। एक कंडीशन और भी है, जहां सैमसन और तिलक दोनों को मौका मिल सकता है। वह है नंबर-3 पर सैमसन और नंबर-5 पर तिलक वर्मा। इस कंडीशन में टीम के पास 5 नंबर तक 2 लेफ्ट हैंडर्स और 3 राइट हैंड बैटर्स हो जाएंगे। टीम फिर 6, 7 और 8 नंबर पर 3 ऑलराउंडर्स को भी मौका दे सकती है। हालांकि, इस कंडीशन का होना थोड़ा मुश्किल है। नंबर-5 की पोजिशन के लिए रिंकू सिंह का भी नाम है, लेकिन बाकी उम्मीदवारों को देखते हुए उन्हें मौका मिलना मुश्किल है। ऑलराउंडर 2 खेलेंगे या 3?
कोच गौतम गंभीर की एक फिलोसॉफी हर फॉर्मेट में दिखती है, वह है ऑलराउंडर्स को ज्यादा से ज्यादा मौके देना। टी-20 स्क्वॉड में हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे के रूप में 3 ऑलराउंडर्स हैं। तीनों ही 5, 6 और 7 नंबर की पोजिशन को संभाल सकते हैं। हार्दिक और अक्षर 4-4 ओवर गेंदबाजी भी कर सकते हैं। वहीं दुबे भी जरूरत पड़ने पर ओवर निकाल सकते हैं। दुबे और हार्दिक फिनिशर्स की भूमिका भी निभाएंगे, वहीं अक्षर पारी संभालने के साथ फिनिश भी कर सकते हैं। पावरप्ले में जल्दी विकेट गिर जाने पर कई बार टीम मैनेजमेंट अक्षर को ऊपर भी भेज चुकी है। ऐसे में तीनों ऑलराउंडर्स का प्लेइंग-11 में रहना लगभग कन्फर्म है। अगर टीम मैनेजमेंट सैमसन को बाहर रखता है तो जितेश शर्मा को फिनिशर की पोजिशन पर नंबर-5, 6 या 7 पर खेलना पड़ेगा। इस कंडीशन में टीम 2 ही ऑलराउंडर को प्लेइंग-11 का हिस्सा बना सकती है। क्योंकि गेंदबाजों की आखिरी 4 पोजिशन लगभग कन्फर्म है। अर्शदीप, बुमराह और वरुण का खेलना तय
अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती का खेलना तय है। तीनों 9 से 11 नंबर पर बैटिंग करेंगे, क्योंकि तीनों की ही बैटिंग कमजोर है। अगर पिच स्पिन फ्रेंडली हुई तो नंबर-8 पर कुलदीप यादव को मौका मिलेगा। वहीं पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही तो कुलदीप की जगह हर्षित राणा को मौका मिल सकता है। हालांकि, 8 से 11 नंबर तक 4 स्पेशलिस्ट बॉलर्स के अलावा हार्दिक और अक्षर के रूप में भी टीम के पास 2 ऑलराउंडर्स रहेंगे। जो मिलकर 8 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं। इनके अलावा शिवम दुबे भी बॉलिंग कर सकते हैं, इसलिए बॉलिंग के ऑप्शन तो कम नहीं पड़ेंगे, लेकिन लोअर ऑर्डर बैटिंग जरूर कमजोर पड़ सकती है। बुमराह को आराम भी दिया जा सकता है
टीम इंडिया को एशिया कप के पहले राउंड में UAE और ओमान से भी भिड़ना है। इन मुकाबलों में एक्सपेरिमेंट किए जा सकते हैं। यहां जसप्रीत बुमराह को आराम देकर बैटिंग को मजबूत भी किया जा सकता है। पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमों के खिलाफ जरूर टीम इंडिया बुमराह को शामिल कर अपनी बॉलिंग को भी स्ट्रॉन्ग करने पर ध्यान देगी। भारत 10 सितंबर को UAE, 14 को पाकिस्तान और 19 को ओमान से भिडे़गा। एशिया कप में भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती। एक्स्ट्रा: जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment