एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले सूर्यकुमार यादव के रिटर्न पर आई ‘गुड न्यूज’, जानें क्या है अपडेट

by Carbonmedia
()

Suryakumar Yadav Sports Hernia Surgery: भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की हाल ही में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई थी. अब सूर्यकुमार यादव की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट आया है. सर्जरी के बाद भारतीय कप्तान पहली बार प्रैक्टिस के लिए लौटे हैं. पिछले हफ्ते सूर्यकुमार यादव बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रैक्टिस करते नजर आए. भारत के इस खिलाड़ी की जुलाई 2025 में जर्मनी में सर्जरी हुई थी.
एशिया कप से पहले लौटे SKY
सूर्यकुमार यादव तब से ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मेडिकल स्टाफ की देख-रेख में हैं, जब से उनके पेट के निचले दाहिने हिस्से की सर्जरी से उबर रहे हैं. अब धीरे-धीरे अगले कुछ हफ्तों में सूर्यकुमार यादव का वर्कलोड बढ़ेगा और वे 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले टीम इंडिया में वापसी करेंगे. इस बार एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाला है.
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, पहले सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश के खिलाफ अगस्त में होने वाली टी20 सीरीज में ही वापसी करने वाले थे, लेकिन अब ये सीरीज अगले साल 2026 तक के लिए स्थगित हो गई है. ऐसे में अब सूर्यकुमार सीधे एशिया कप में ही खेलते नजर आएंगे. सूर्या को दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन टीम के स्क्वाड में भी शामिल किया गया था, लेकिन सर्जरी वजह से ही इस खिलाड़ी को ये टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा.
एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच
एशिया कप में भारत के टी20 कप्तान वापसी करने वाल हैं, लेकिन इसी एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर बवाल मचा हुआ है. कुछ लोग इस मैच के विरोध में हैं. वहीं कुछ लोग चाहते हैं कि पाकिस्तान के साथ खेलकर उसे हराया जाए. अगर भारत, पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलता है तो इससे ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए टीम इंडिया को काफी नुकसान हो सकता है.
यह भी पढ़ें
Mohammed Siraj ने इंग्लैंड में किया बड़ा कारनामा, अपने नाम किया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड; रच डाला इतिहास

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment