एशिया कप में बुधवार को पाकिस्तान ने UAE को हरा दिया, इसी के साथ यह भी तय हो गया कि टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर 21 सितंबर को एक-दूसरे का सामना करेंगे। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को आसानी से 7 विकेट से हरा दिया था। वहीं, ग्रुप-बी में आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के लिए करो या मरो का मैच है। स्टोरी में एशिया कप का गणित… भारत-पाकिस्तान मैच फिर एक बार क्यों?
पाकिस्तान ने UAE को हराकर ग्रुप-ए से भारत के साथ सुपर-4 स्टेज में जगह बना ली। सुपर-4 में अब बाकी 2 टीमें ग्रुप-बी से आएंगी। इस राउंड में हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ 3 मैच खेलेगी। इस कारण भारत और पाकिस्तान के बीच भी इसी एशिया कप में फिर मुकाबला होगा। दोनों टीमें ग्रुप-बी की 2 टीमों से भी मैच खेलेंगी। भारत-पाक मैच 21 सितंबर को ही क्यों?
टूर्नामेंट से पहले ही एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल भी बना लिया था। इसमें ग्रुप-ए से क्वालिफाई करने वालीं 2 टीमों को A1 और A2 नाम दिया गया। वहीं ग्रुप-बी से क्वालिफाई करने वालीं टीमों को B1 और B2 नाम दिया गया। शेड्यूल के मुताबिक, A1 और A2 के बीच 21 सितंबर को दुबई में मैच खेला जाना है। इस तरह ग्रुप-ए की टीमें भारत और पाकिस्तान रविवार को एक बार फिर महामुकाबले में एक-दूसरे का सामना करेंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मैच टीम इंडिया ने आसानी से 7 विकेट से जीत लिया था। मैच के बाद और टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। जिसके बाद सलमान आगा ने मैच के बाद इंटरव्यू देने से मना कर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाथ नहीं मिलाने के मामले को खेल भावना के खिलाफ बताया। बोर्ड ने ICC से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग भी की, लेकिन ICC ने इसे ठुकरा दिया। पूरे विवाद के बाद अब पाकिस्तान टीम फिर एक बार इसी टूर्नामेंट में भारत का सामना करेगी। पढ़ें नो हैंडसेक कॉन्ट्रोवर्सी की पूरी खबर… ग्रुप-ए से ओमान और UAE बाहर
भारत और पाकिस्तान के सुपर-4 में पहुंचने के साथ ग्रुप-ए की बाकी 2 टीमें ओमान और UAE टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। UAE 3 में से 1 मैच ही जीत पाई। वहीं ओमान को 2 मुकाबलों में हार मिली, अब टीम का आखिरी मैच 19 सितंबर को भारत के खिलाफ होगा। ग्रुप-बी में रोमांचक हुई स्थिति
ग्रुप-बी का आखिरी मैच आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। श्रीलंका ने बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग को हरा दिया। वहीं अफगानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को तो हरा दिया, लेकिन बांग्लादेश से 8 रन की हार झेल ली। श्रीलंका और अफगानिस्तान के साथ बांग्लादेश के पास भी सुपर-4 राउंड में पहुंचने का चांस है, लेकिन टीम के मैच खत्म हो गए हैं। 3 पॉइंट्स में समझिए इस ग्रुप का गणित…
एशिया कप में 21 सितंबर को फिर भिड़ेंगे भारत-पाक:UAE को हराकर सुपर-4 में पहुंचा पाकिस्तान, आज श्रीलंका-अफगानिस्तान में करो या मरो मैच; गणित
6
previous post