एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, खूंखार बल्लेबाज की होगी धमाकेदार वापसी; नाम सुनकर हिल जाएंगे आप

by Carbonmedia
()

Shreyas Iyer In Duleep Trophy: भारत के शानदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर काफी समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाने के बाद से ही वो ब्रेक पर हैं. अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में भी शामिल नहीं किया गया. लेकिन अब भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि अय्यर क्रिकेट की तरफ वापस लौट रहे हैं और उन्होंने बताया है कि वो दिलीप ट्रॉफी खेलने के लिए मौजूद हैं. हिंदुस्तान टाइम्स को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रेयस अय्यर के साथ ही सरफराज खान भी दिलीप ट्रॉफी खेलने के लिए मौजूद हैं.
श्रेयस अय्यर के साथ खेलेंगे ये खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर और सरफराज खान के अलावा शिवम दुबे और तुषार देशपांडे ने भी इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए अपनी इच्छा जताई है. अय्यर वेस्ट जोन टीम में शामिल हो सकते हैं. ये टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और 4 सितंबर को इस टीम का अगला मैच होगा.
इंग्लैंड के खिलाफ नहीं मिला मौका
भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के ऐलान से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि श्रेयस अय्यर को इस टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है. वहीं इनकी जगह आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर रहे नए चेहरों को मौका दिया गया. अय्यर भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं.
अय्यर ने पिछले सीजन घरेलू क्रिकेट में भी मुंबई के लिए बेहतर प्रदर्शन किया, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा था कि श्रेयस को तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में मौका दिया जाएगा, सेलेक्टर अजित आगरकर की कमेटी ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया. आईपीएल में श्रेयस अय्यर की शानदार परफॉर्मेंस के आधार पर इस खिलाड़ी को एशिया कप 2025 के भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
युजवेंद्र चहल ने धनश्री से तलाक पर तोड़ी चुप्पी, टी-शर्ट के क्रिप्टिक मैसेज का भी किया खुलासा, जानिए उन्होंने क्या कहा?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment