एशिया के सबसे बड़े पर्यटन आयोजन में चमकेगा उत्तर प्रदेश, आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार योगी सरकार

by Carbonmedia
()

UP Government News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश को विश्व पर्यटन मानचित्र पर चमकाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी सिलसिले में यूपी सरकार 26 से 28 अगस्त 2025 तक थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन (PATA) 2025 में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी कर रही है. यह आयोजन न सिर्फ प्रदेश की पर्यटन संभावनाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर दिखाएगा, बल्कि प्रदेश के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को भी दुनिया के सामने लाएगा.


PATA 2025 को एशिया का सबसे बड़ा पर्यटन आयोजन माना जाता है. इसमें दुनियाभर के सैकड़ों ट्रैवल एजेंट, निवेशक और पर्यटक हिस्सा लेते हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने इस आयोजन में भाग लेकर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे अयोध्या, वाराणसी, सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती और प्रयागराज के महाकुंभ को वैश्विक मंच पर पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है.


बैंकॉक में लोगों ध्यान खींचेगा ये शानदार स्टॉल
बैंकॉक में यूपी का 36 वर्ग मीटर का शानदार स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगा. इस स्टॉल में एलईडी स्क्रीन, ऑटो नेविगेशन सिस्टम और एआर (ऑगमेंटेड रियलिटी) आधारित डिजिटल टच पैनल लगाए जाएंगे. विजिटर्स इन टच पैनल के जरिए प्रदेश के खूबसूरत पर्यटन स्थलों की पृष्ठभूमि में अपनी सेल्फी भी ले सकेंगे. यूपी की ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर के साथ ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट) की अनूठी शिल्पकला भी यहां प्रदर्शित होगी.


थाईलैंड के टीवी, रेडियो चैनलों पर दिखेगी यूपी की झलक
इसके अलावा, योगी सरकार आयोजन के दौरान एक अंतरराष्ट्रीय रोड शो भी करेगी. इस रोड शो में 100 से ज्यादा ट्रैवल एजेंट, पर्यटन कारोबारी और प्रभावशाली लोग शामिल होंगे. आयोजन स्थल बैंकॉक के बड़े होटल जैसे द वेस्टिन ग्रांड सुखमवित या रैडिसन ब्लू प्लाजा में होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इसके प्रचार के लिए खास रणनीति बनाई है. थाईलैंड के तीन बड़े टीवी चैनल और तीन रेडियो चैनलों पर यूपी पर्यटन की 30-सेकंड की क्लिप तीन दिनों तक चलेगी. बैंकॉक एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन और मॉल में भी यूपी की झलकियां बड़े डिजिटल स्क्रीन पर तीन दिन तक दिखाई जाएंगी.


स्टॉल पर मेहमानों का होगा भव्य स्वागत
उत्तर प्रदेश सरकार स्टॉल पर आने वाले मेहमानों का भव्य स्वागत करेगी. चाय, कॉफी, पानी और प्रचार सामग्री जैसे ब्रोशर, नक्शे, पीआर किट बांटी जाएंगी. 200 अंग्रेजी और 100 स्थानीय भाषा में ब्रोशर तैयार किए गए हैं. आगंतुकों की राय और संपर्क जानकारी दर्ज करने के लिए विजिटर बुक और कार्ड संग्रह की सुविधा भी होगी. इसके अलावा, मोबाइल ऐप और वेबसाइट से जुड़ने के लिए क्यूआर कोड भी लगाए जाएंगे.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment