सतीश कपूर | अमृतसर अंग्रेजों के जमाने के बनी पावरकॉम हाल गेट सिटी सर्किल की सारी बिल्डिंग खस्ताहाल हो चुकी है। 4 दिन पहले बरसात के कारण हुसैनपुरा सबडिवीजन के एक जेई के कमरे की छत गिर गई थी। वहीं अब दुर्घटना से बचने के लिए सिटी सर्किल के अधिकारियों ने खस्ताहाल बिल्डिंग में बैठने वाले कर्मचारियों को किसी दूसरी जगह शिफ्ट होने के मौखिक आदेश दिए हैं। सभी ओ अपने-अपने ऑफिस सुरक्षित जगह शिफ्ट करने के कहा है ताकि बरसात में हादसे से बचा जा सके। इसमें सिटी सेंटर कॉमर्शियल, इंडस्ट्रियल कॉमर्शियल, हकीमां गेट कॉमर्शियल, हुसैनपुरा कॉमर्शियल और खासतौर पर सिटी सर्किल के एसई इंजी. जीएस खैहरा के ऑफिस की हालत खस्ताहाल है। बरसात के दिनों में ऑफिस के अंदर और बाहर बरामदे की छतों में से पानी टपकता रहता है। हुसैनपुरा सब डिवीजन के जिस जेई के कमरे की छत बरसात में गिर गई थी उनके बगल वाला कमरा लॉरेंस रोड डिवीजन का था। इसकी छत में से अकसर मलबा गिरने से वहां बैठने वाले कर्मचारियों ने अपनी जेब से रुपए खर्च करके कमरे के अंदर ग्रीन तिरपाल लगाई ताकि मलबा उनके ऊपर गिरे। इस कमरे के कर्मचारियों ने सुरक्षा को लेकर सारा सामान दूसरी जगह शिफ्ट कर लिया है। सूत्रों से पता चला है कि सिटी सर्किल के एसई इंजी. खैहरा का ऑफिस माल मंडी में शिफ्ट हो सकता है। फिलहाल एसई इंजी खैहरा ने इसी संबंध में बार्डर जोन के चीफ इंजीनियर देसराज बांगड़ के साथ बैठक करके सारी स्थिति स्पष्ट कर दी है, जिसके बाद पावरकॉम मैनेजमेंट ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते बिजली मंत्री और सरकार को पत्र लिख दिया है। बता दें कि करीब 4 साल पहले सिटी सर्किल के एक एसई ने ऑफिस को रिपेयर करवाने के लिए करीब 50 हजार खर्च किए थे, मगर छतों में मामूली सीमेंट लगाकर छोड़ दिया गया था।
एसई इंजी. खैहरा का ऑफिस माल मंडी में हो सकता है शिफ्ट
5