एस्ट्रोलॉजी में डिग्री लिए बैठे हैं दिनेश कार्तिक! भारत-इंग्लैंड सीरीज पर सच हुई भविष्यवाणी; बड़े-बड़े दिग्गज भी चौंके

by Carbonmedia
()

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही, इस बात पर विश्वास कर पाना कठिन है. ऐसा इसलिए क्योंकि ओवल टेस्ट में एक समय इंग्लैंड आसान जीत की तरफ आगे बढ़ रहा था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा खेल पलटा कि टीम इंडिया 6 रनों से मैच जीत गई. दरअसल सीरीज शुरू होने से पहले कई दिग्गज बड़ी-बड़ी डींगें हांक रहे थे कि सीरीज में इंग्लैंड टीम विजयी रहेगी. इन सबके बीच अकेले दिनेश कार्तिक थे, जिन्होंने सीरीज के 2-2 से बराबर रहने की भविष्यवाणी की थी.
रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर और दिग्गजों के बिना टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर गई थी. माइकल वॉन से लेकर नासिर हुसैन, एलिस्टर कुक और यहां तक कि भारत के आकाश चोपड़ा ने भी इंग्लैंड की जीत का दावा किया था. वॉन, हुसैन और एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड की 3-1 की जीत का दावा किया था. जोस बटलर ने 4-1, वहीं आकाश चोपड़ा और डेल स्टेन ने सीरीज का परिणाम 3-2 से इंग्लैंड के पक्ष में बताया था.
क्या एस्ट्रोलॉजी में डिग्री लिए बैठे हैं दिनेश कार्तिक?
अकेले दिनेश कार्तिक थे, जिन्होंने टेस्ट सीरीज के 2-2 से ड्रॉ रहने की भविष्यवाणी की थी. उनकी प्रिडिक्शन एकदम सटीक रही है. एक तरफ भारत ने सीरीज का दूसरा और पांचवां टेस्ट जीता, वहीं अंग्रेजों को पहले और तीसरे टेस्ट में सफलता मिली, जबकि मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था.
आपको बताते चलें कि इंग्लैंड 2018 के बाद भारत को किसी टेस्ट सीरीज में हरा नहीं पाया है. 2018 के बाद भारत और इंग्लैंड, दो-दो बार एक-दूसरे के देश जाकर टेस्ट सीरीज खेल चुके हैं, जिनमें से 2 सीरीज ड्रॉ रहीं, जबकि 2 बार टीम इंडिया विजयी रही.
दिनेश कार्तिक की बात करें तो उन्होंने जून 2024 में क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था. उन्होंने अपने 180 मैचों के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 3,463 रन बनाए जिनमें एक शतक और 17 हाफ-सेंचुरी शामिल रहीं.
यह भी पढ़ें:
शुभमन गिल के सबसे ज्यादा रन, सिराज के सबसे ज्यादा विकेट; देखिए ICC टेस्ट रैंकिंग में कितने नंबर पर दोनों खिलाड़ी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment