स्नेहा उल्लाल ने सलमान खान की फिल्म ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. स्नेहा की ये फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी लेकिन उन्होंने ऐश्वर्या राय की हमशक्ल होने की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थी. वहीं अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों ने एक बार फिर लोगों की कंफ्यूजन बढ़ा दी है और लोग उन्हें ऐश्वर्या राय समझकर आराध्या कर हाल-चाल पूछ रहे हैं.
स्नेहा की तस्वीरें देख फैंस हुए कंफ्यूजदरअसल स्नेहा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर गोवा में अपनी वेकेशन की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. वे किसी कैफे में विगन फूड एंजॉय करती नजर आ रही हैं. लुक की बात करें तो फोटोज में स्नेहा स्काई ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही हैं. उन्होंने अपनी जुल्फों को खुला छोड़ा था और व्हाइट कलर का हैट भी लगाया है. एक्ट्रेस इस लुक में हूबहू ऐश्वर्या लग रही थीं.
View this post on Instagram
A post shared by Sneha Ullal (@snehaullal)
स्नेहा को ऐश्वर्या राय समझ लोगों ने पूछा आराध्या का हाल वहीं एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और लोग उन्हें ऐश्वर्या राय समझ रहे हैं.कई यूजर ने स्नेहा की तस्वीरों पर कमेंट कर उन्हें ऐश्वर्या राय समझकर आराध्या के बारे में पूछा है. एक यूजर ने लिखा, ‘आराध्या कैसी है?’ एक और ने लिखा, “ आप ऐश्वर्या राय जैसी दिखने लग गई हो.”
ओमान में हुआ था स्नेहा का जन्ममिडिल ईस्ट के मस्कट, ओमान में जन्मी और पली-बढ़ी स्नेहा उल्लाल के पिता मंगलौर के तुलु देवाडिगा और माँ सिंधी थीं. स्नेहा ने ओमान में पढ़ाई की और बाद में अपनी मां के साथ मुंबई आ गईं. मुंबई में, स्नेहा ने ड्यूरेलो कॉन्वेंट हाई स्कूल और वर्तक कॉलेज से पढ़ाई की थी.
कैसे सलमान खान की हिरोइन बनी थीं स्नेहास्नेहा उल्लाल, सलमान खान की बहन अर्पिता खान की दोस्त हैं. साल 2000 की शुरुआत में, सलमान खान मुश्किल दौर से गुज़र रहे थे. ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद, वह अपनी अगली फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश में थे. तभी अर्पिता ने स्नेहा उल्लाल की सिफ़ारिश की थी. इसके बाद स्नेहा उल्लाल ने सलमान खान की रोमांटिक ड्रामा फिल्म “लकी: नो टाइम फॉर लव” (2005) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि सोहेल खान द्वारा निर्देशित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
View this post on Instagram
A post shared by Sneha Ullal (@snehaullal)
स्नेहा को बॉलीवुड में नहीं साउथ में मिली सक्सेसलकी के बाद स्नेहा आर्यन, काश… मेरे होते, क्लिक और कई और फिल्मों में नज़र आईं. हालाँकि, उन्हें बॉलीवुड में सफलता नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने तेलुगु सिनेमा का रुख किया और फाइनली साउथ फिल्मों में उन्हें सक्सेस मिल गई. उनकी पहली फिल्म यशो सागर की “उल्लासमगा उत्सवमगा” थी. नंदमुरी बालकृष्ण की ब्लॉकबस्टर फिल्म “सिम्हा” में भी उनके अभिनय की सराहना हुई थी.
फिलहाल स्नेहा लाइमलाइट से दूर हैं. हालांकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टा पर एक मिलियन फॉलोअर्स हैं. वे सोशल मिडिया पर अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट और तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें:-वो फिल्म जिसे देखने एक आदमी भी नहीं आया… फिर हुआ कुछ ऐसा कि टिकट ब्लैक में बिकने लगे