‘ऐसा बचकाना बयान नहीं देना चाहिए’, सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की लगाई फटकार तो क्या बोले जगद्गुरु रामभद्राचार्य?

by Carbonmedia
()

चीन पर की गई टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (4 अगस्त 2025) को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को कड़ी फटकार लगाई थी. इसे लेकर पद्म विभूषण जगदगुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को जो फटकार लगाई है वो बिल्कुल उचित है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी बौखला गए हैं. एक विपक्ष को ऐसा बचकाना बयान नहीं देना चाहिए.
आप संसद में बातें क्यों नहीं कहते- सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उन्हें नसीहत दी थी. जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने राहुल गांधी से कहा कि अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो ऐसी बात नहीं कहेंगे. पीठ ने कहा, ‘‘आप विपक्ष के नेता हैं. आप संसद में बातें क्यों नहीं कहते हैं, आप सोशल मीडिया पर क्यों कहते हैं?’’
चीन पर दिए बयान को लेकर कोर्ट ने लगाई फटकार
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने दावा किया था कि सेना के एक पूर्व अधिकारी ने उन्हें बताया कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, ‘‘आपको कैसे पता चला कि 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन चीनियों ने कब्जा कर ली है? क्या आप वहां थे? क्या आपके पास कोई विश्वसनीय जानकारी है?’’ पीठ ने पूछा, ‘‘बिना किसी सबूत के आप ये बयान क्यों दे रहे हैं? अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो आप ऐसी बात नहीं कहेंगे.’’ 
राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर बोलीं प्रियंका
इस मामले को लेकर अब देश में राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कोर्ट की टिप्पणी से जुड़े सवाल पर कहा कि माननीय न्यायाधीशों के प्रति पूरा सम्मान रखते हुए मैं ये कहना चाहती हूं कि वो ये तय नहीं कर सकते कि सच्चा भारतीय कौन है. उन्होंने कहा कि कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं है वो न्यायपालिका तय नहीं करेगी. ये उनके दायरे में नहीं आता.
ये भी पढ़ें : ‘नोटिस निकालो, मेरी अदालत में सीनियर एडवोकेट नहीं बताएंगे मुकदमे’, CJI गवई का आदेश सुनकर सिंघवी ने कह दी ये बात

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment