Raid 2 Actor on Pakistani Actors: हाल में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ में अपनी अदाकारी से एक बार फिर चर्चा में आ चुके है अमित स्याल ने हाल में ही एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के उन मेकर्स पर निशाना साधा है जो पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए इनवाइट करते थे.
उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ऐसी क्या जरूरत है कि वहां से एक्टर ढूंढ-ढूंढकर लाए जा रहे हैं. उनका गुस्सा यहीं नहीं थमा इसके बाद उन्होंने आगे और भी कई बातें कहीं, जिनके बारे में जानते हैं.
पाकिस्तानी एक्टर्स पर क्या बोले अमित स्याल
मिर्जापुर और जामताड़ा जैसे शोज और कई फिल्मों में अपनी कमाल की अदाकारी का जलवा बिखेर चुके अमित स्याल हिंदी रश के पॉडकास्ट में आए थे. वहां उनसे पहलगाम आतंकी हमले के बाद उनके बयान को कोट करते हुए बॉलीवुड में पाकिस्तानी एक्टर्स को काम देने से जुड़ा सवाल पूछा गया.
दरअसल एक्टर ने बेबाकी से कहा था कि ‘तेल लगाने जाए आर्ट देश जरूरी है’. उनसे ये भी कहा गया कि बहुत सारे आर्टिस्ट कतराते हैं ऐसी बातें करने में लेकिन आप बेबाकी से बात रखते हैं.
बॉलीवुड पर निकला अमित स्याल का गुस्सा
इस पर अमित स्याल ने कहा, ”ठीक है मानता हूं पाकिस्तानी लोग अच्छे होंगे. लेकिन ऐसी क्या जरूरत है कि वहां जा-जाकर ढूंढ-ढूंढकर लाया जा रहा है और यहां पर काम करवाया जा रहा है.”
इसके बाद अमित स्याल अपनी बात पूरी करते हुए कहते हैं, ”यहां जो टैलेंट है उसे न आप खोज रहे हैं और न ही उसे मंच दे रहे हैं. और न ही काम. तो ऐसी कौन सी आफत आन पड़ी है कि आपको पाकिस्तान से ही एक्टर लेकर आने हैं.”
’हमारे देश में आर्ट की कमी नहीं’- अमित स्याल
इसके बाद अमित स्याल ने कहा, ”माना की मैं बायस्ड हो सकता हूं लेकिन अब कौन सी मजबूरी है. आप बोलते हैं कि आर्ट और कल्चर तो आप बताइए कौन सा आर्ट और कल्चर, यहां पर देश के खिलाफ हरकतें की जा रही हैं और आप आर्ट और कल्चर की बात कर रहे हो.”
उन्होंने आगे कहा, ”हमारे देश में आर्ट और आर्टिस्ट की कमी नहीं है. और अगर आपको कमी लग रही है तो किसी और देश से ले आओ. पाकिस्तान से ही क्यों लाना है?” इसके बाद एक्टर कहते हैं कि देश पहले होना चाहिए.
पहलगाम हमले के बाद बढ़ा भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव
पाकिस्तान की तरफ से किए गए पहलगाम आतंकी हमले में 26 मासूमों की जान चली गई. इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर कर भारत ने पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. तब से बढ़े तनाव के बीच कई सेलेब्स ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर सवाल उठाए थे. जिनमें सबसे ज्यादा बेबाकी से सवाल उठाने वाले एक्टर अमित स्याल भी थे.