ऑक्शन में RJ महवश…, कई बॉलीवुड स्टार्स ने जमाया रंग; 12.25 करोड़ में बिका यह खिलाड़ी

by Carbonmedia
()

गुरुवार, 31 जुलाई को दिल्ली में CLT10 टेनिस बॉल लीग का ऑक्शन हुआ, जिसमें बॉलीवुड के बड़े सितारों ने रंग जमाया और टीमों के बीच जबरदस्त बिडिंग वॉर भी देखा गया. CLT10 लीग का शेड्यूल भी सामने आ चुका है, जो 22-24 अगस्त तक नोएडा में खेली जानी है. टूर्नामेंट में कुल 8 टीम भाग लेंगी और वे जब ऑक्शन में आमने-सामने आईं तो अपना-अपना 15 सदस्यीय स्क्वाड बनाने के लिए उनके बीच जबरदस्त कम्पटीशन हुआ.
ऑक्शन को दिग्गज प्रेजेंटर चारु शर्मा ने होस्ट किया. सनी लियोन, आरजे महवश, प्रिंस नरूला और सिंगर अखिल सचदेवा ऑक्शन में अपनी-अपनी टीम के लिए बोली लगाते दिखे. बताते चलें कि ये चारों सेलिब्रिटी CLT10 लीग में टीमों के मालिक हैं. वहीं फेमस न्यूज प्रेजेंटर और यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा भी एक टीम का सह-मालिक हैं, जो ऑक्शन में बोली लगाते दिखे.
सबसे महंगे प्लेयर पर 12.25 करोड़ की बोली
ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली ने सुर्खियां बटोरीं. स्टार खिलाड़ी जिग्नेश पटेल को माइटी मेवरिक्स टीम ने 12.25 करोड़ की भारी भरकम बोली लगाकर खरीदा. माइटी मेवरिक्स टीम का मालिकाना हक मशहूर गायक जैसमीन सैंडलस के पास है. 12 करोड़ से ज्यादा की बोली ने पटेल का इस लीग में कद बहुत बढ़ा दिया है. प्रत्येक स्क्वाड में 15 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जो इस आगामी लीग में धमाल मचाने को तैयार रहेंगे.
भारत में लंबे अरसे से टेनिस बॉल क्रिकेट खेली जाती रही है और देशभर में प्रतिवर्ष बड़े-बड़े टेनिस बॉल टूर्नामेंट होते रहे हैं. अब कुछ नामी हस्तियों के सम्मिलित होने से CLT10 लीग टेनिस बॉल को एक नए मुकाम पर पहुंचाने का काम करेगी. यह लीग 3 दिन तक चलेगी, जिसके मैच 22, 23 और 24 अगस्त को नोएडा में खेले जाएंगे. इस लीग के मैच 10 ओवर के फॉर्मेट में खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
13 साल का इंतजार खत्म, खालिद जमील बने भारतीय फुटबॉल टीम के हेड कोच; जानिए उनके बारे में सबकुछ

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment