ऑटो यूनियन लंबित मांगों को लेकर पहुंची डीसी दफ्तर

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज | जालंधर ऑटो रिक्शा यूनियन ने सोमवार को अपनी समस्याओं के हल के विषय में डीसी डॉ. हिमांशू अग्रवाल को मांगपत्र सौंपा। उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष राजिंदर बेरी भी थे। बेरी ने डीसी को काटे जा रहे चालान व इंफ्रास्ट्रक्चर की समस्याओं से अवगत करवाया। कांग्रेस और यूनियन के डेलीगेशन में हलका इंचार्ज जालंधर पश्चिम सुरिंदर कौर, वरयाम सिंह कल्लू अध्यक्ष सरबत दा भला स्कूल, साधु सिंह, हरभजन सिंह, लक्की सिंह खालसा, गुरसेवक सिंह बिट्टू, एडवोकेट राजिंदर चौहान, अजीत सिंह, रोबिन सिंह, रछपाल जाखू, हरमीत सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, अश्वनी जंगराल, करण सुमन, गुरमीत सिंह गोरा, सिख एक्शन कमेटी, करमजीत सिंह, काला सिंह मौजूद थे। सोमवार को मेयर वनीत धीर ने बताया कि चंडीगढ़ की एजेंसी से ट्रांसप्लांट को लेकर संपर्क किया गया है। एजेंसी तकनीकी दक्षता के साथ पेड़ों की ट्रांसप्लांटेशन करेगी। इसी बीच स्पोर्ट्स हब में नए बनने वाले खेल मैदानों की नींव भरने का काम जारी है। जहां पर क्रिकेट स्टेडियम का पवेलियन, इनडोर खेल मैदान और योगा शेड बननी है, वहां बीच में आए पेड़ काटे जाने थे। एक्शन कमेटी के मेंबरों ने 2013 में पेड़ काटने की योजनाबंदी के मामले में आए आदेशों का वर्तमान स्पोर्ट्स हब के तहत उल्लंघन माना है। ऐसे में नगर निगम ने भी तकनीकी तैयारी आरंभ की है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment