लुधियाना | टिब्बा क्षेत्र में ऑटो सवार गिरोह ने युवक का पीछा कर नकदी और मोबाइल लूट लिया। जाते वक्त पीड़ित ने आरोपियों के वाहन का नंबर नोट कर लिया, जिसके आधार पर पुलिस ने 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में महिलाएं भी शामिल हैं। मोहल्ला विशाल विहार निवासी राज ने शिकायत में बताया कि 4 जुलाई की रात वह बाइक से घर लौट रहे थे। टिब्बा चौक के पास एक ऑटो में सवार 5 लोगों ने उसका पीछा किया और सत्संग भवन के पास उसे घेर लिया। हथियारों के बल पर उससे नकदी और मोबाइल लूट लिया और विरोध करने पर मारपीट भी की। थाना टिब्बा पुलिस ने वाहन नंबर से आरोपियों सूरज, सादक, शौकीन, निशा और लाली को गिरफ्तार किया। जांच अधिकारी कमलजीत सिंह ने बताया कि गिरोह की पहले की वारदातों की जांच की जा रही है।
ऑटो से पीछा कर युवक को लूटा, लुटेरों में 2 महिलाएं भी
4