भामियां रोड स्थित जीके स्टेट में रविवार को ऑडी सवार युवक द्वारा चार लोगों को कुचलने की घटना में मंगलवार को एक और घायल की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरपाल सिंह(45) निवासी गांव भामियां खुर्द के रूप में हुई है, जो गुरुद्वारा साहिब में सेवादार थे और एक फैक्ट्री में भी काम करते थे। हादसे में सबसे पहले हरपाल को ही तेज रफ्तार ऑडी ने टक्कर मारी थी। वायरल वीडियो में जो व्यक्ति एक्टिवा पर नज़र आ रहा है, वह हरपाल ही थे। गंभीर हालत में पहले उन्हें चंडीगढ़ रेफर किया गया, लेकिन बाद में डीएमसी अस्पताल शिफ्ट किया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हरपाल के सिर और कमर पर गहरी चोटें आई थीं। वह अपने पीछे प|ी और दो बेटों को छोड़ गए हैं। थाना जमालपुर की प्रभारी एसएचओ बलविंदर कौर ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी अपने पूरे परिवार समेत फरार हो गया है। उसका मोबाइल फोन ट्रेस किया जा रहा है।
ऑडी की टक्कर से घायल एक और की मौत
2
previous post