हरियाणा के रेवाड़ी में ऑनलाइन टास्क के नाम पर युवक के साथ 1.30 लाख रुपए की ठगी कर दी। साइबर थाना पुलिस ने ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला सीकर के गांव रतनपुरा की ढाणी नंदीवाली निवासी राजेश कुमार देग़ड़ा के रूप में हुई है। रेवाड़ी में मोहल्ला शिव कालोनी निवासी दीपक जैन ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत 17 अप्रैल को उसके पास वॉटसऐप मैसेज आया था। मैसेज करने वाली ने खुद को एक कंपनी की एचआर स्पेशलिस्ट बताते हुए ऑनलाइन टास्क से पैसा कमाने को कहा था। इसके बाद उसने उसके पास एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करने के बाद उसने आईडी बना ली। शुरू में उसे टास्क के नाम पर 125 रुपये दिए गए। यह राशि आने के बाद उससे अलग-अलग UPI आईडी पर तीन बार में 1.30 लाख ट्रांसफर करा लिए। जब उसने पैसा वापस पाने का प्रयास किया तो उससे और रुपए जमा कराने को कहा गया। इसके बाद उसे साइबर ठगी का अहसास हुआ। जिस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करवाया। 3 आरोपी पहले गिरफ्तार
राजस्थान के सीकर में रतनपुरा की ढाणी सेरावतो निवासी अजय देग़ड़ा, मनीष कुमार व मध्यप्रदेश के जिला दतिया के मोहल्ला दालान का बास निवासी गणेश कुशवाहा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने वीरवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी राजस्थान के जिला सीकर के गांव रतनपुरा की ढाणी नंदीवाली निवासी राजेश कुमार देग़ड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया है।
2 दिन के रिमांड पर आरोपी
आरोपी राजेश कुमार देग़ड़ा ने साइबर ठगों को खाता मुहैया कराने के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
ऑनलाइन टास्क पर कमाई का लालच, रेवाड़ी का युवक ठगा:राजस्थान का रहने वाला आरोपी, कमीशन पर उपलब्ध करवाता था बैंक अकाउंट
5