ऑनलाइन नशीले पदार्थों की तस्करी पर भड़के देवेंद्र यादव, दिल्ली सरकार से की एक्शन लेने की मांग

by Carbonmedia
()

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने राजधानी में ऑनलाइन फूड एवं कोरियर डिलीवरी कंपनियों के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी के खुलासे पर गहरी चिंता जताई है.
उन्होंने कहा कि यह बेहद खतरनाक संकेत है कि ड्रग माफिया अब महिलाओं के कपड़े, जूते, मिठाई और गिफ्ट पैकेट्स में मादक पदार्थों की पैकिंग कर लोगों तक भेज रहे हैं, जबकि पुलिस इस नेटवर्क को तोड़ने में पूरी तरह नाकाम नजर आ रही है.
युवाओं को नशे से बचाने के लिए ठोस कदमों की जरूरत
देवेंद्र यादव ने सरकार से मांग की कि युवाओं और समाज को नशे की लत से बचाने के लिए तुरंत ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएं. उन्होंने रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार महज इवेंट मैनेजमेंट तक सीमित है, सिर्फ बैठकों और खबरों तक. उन्होंने 25 जुलाई को हुई बड़ी कार्रवाई का हवाला देते हुए कहा कि 100 करोड़ की ड्रग्स के साथ पांच विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी और सीमापुरी में 22 वर्षीय चायवाले की हत्या इस खतरे की गंभीरता को दर्शाते हैं.
दिल्ली बनती जा रही अपराधियों की राजधानी
डीपीसीसी अध्यक्ष ने राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली अब अपराधियों की शरणस्थली बन चुकी है. उन्होंने कहा कि झुग्गियों, मलीन बस्तियों, जे.जे. क्लस्टर्स और सड़कों-चौराहों तक नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है. इसके खिलाफ कांग्रेस ने एक व्यापक अभियान शुरू किया है जिसका मकसद हर स्तर पर नशे के व्यापार को रोकना है.
अंतरराष्ट्रीय गिरोहों की दिल्ली में जड़ें मजबूत
कांग्रेस अध्यक्ष ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि लाखों-करोड़ों की ड्रग्स की बरामदगी के बावजूद पुलिस राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ड्रग माफिया के जाल को नहीं तोड़ पा रही है. उन्होंने बताया कि मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान और ब्रिटेन तक फैले गिरोह अब कॉल सेंटर और एप्स के जरिये नशे की डिलीवरी कर रहे हैं, जो कि बेहद चिंताजनक है.
कांग्रेस की ज़िला स्तर पर ‘ड्रग्स के खिलाफ जंग’
देवेन्द्र यादव ने कहा कि, कांग्रेस विपक्ष की जिम्मेदारी निभाते हुए लगातार इस मुद्दे पर आवाज उठा रही है. उन्होंने बताया कि ज़िला, ब्लॉक और बूथ स्तर तक पार्टी कार्यकर्ता नशे के विरुद्ध अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
उन्होंने दिल्ली पुलिस और भाजपा की राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे राजधानी में बढ़ते अपराधों को लेकर गंभीर नहीं हैं. साथ ही उन्होंने केजरीवाल सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि बीते 11 वर्षों में दिल्ली को हर मोर्चे पर पीछे ढकेल दिया गया है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment