उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में साइबर पुलिस ने हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा किया है. साइबर सेल ने एक युवक को लाखों रुपये की साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है. युवक के पास से पुलिस ने एक लेपटॉप और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
बता दें कि ऑनलाइन गेमिंग के जुनून ने दीपांशु नाम के युवक को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया. मामला साइबर फ्रॉड का है, आरोपी दीपांशु ने अपने ही पड़ोसी से ठगी कर उसके 35 लाख रुपये निकाल लिए. बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी दीपांशु ने पड़ोसी गुंजन कुमार गुप्ता को एक फाइनेंस कंपनी से 14 हजार रुपये का लोन दिलाने के बहाने उनके फोन में एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप इंस्टॉल कर दिया. इस योजना के तहत दीपांशु ने उस ऐप का पासवर्ड अपने पास सुरक्षित रख लिया और धीरे-धीरे पड़ोसी के बैंक खाते से पैसे निकालने लगा.
ऑनलाइन वीडियो गेमिंग के चक्कर में उड़ा दिए 35 लाख रुपये
पुलिस के मुताबिक दीपांशु ने ऑनलाइन वीडियो गेमिंग के लिए लगातार ट्रांजेक्शन करते हुए कुल 35 लाख रुपये उड़ा दिए और वीडियो गेम में रुपये हार गया. लंबे समय तक यह धोखाधड़ी पीड़ित की नजर से बची रही, लेकिन जैसे ही गुंजन कुमार गुप्ता को खाते से हुई भारी निकासी का पता चला तो उनके होश उड़ गए.
पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस से की शिकायत
पीड़ित ने तुरंत बुलंदशहर साइबर थाना पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को ट्रेस किया और एक लैपटॉप व दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस को आरोपी दीपांशु के खिलाफ उसी के गाँव के दुष्यन्त के 3 से 4 लाख व शिवम के खाते से 50 हजार की ठगी करने की तहरीर प्राप्त हुई है जिसकी पुलिस गहराई से जांच कर रही है.
गौतबुद्ध नगर में कल 21 अगस्त को बंद रहेंगे सभी स्कूल, प्रशासन ने जारी किया आदेश
ऑनलाइन वीडियो गेम के चक्कर में उड़ा दिए पड़ोसी के 35 लाख रुपये, पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार
1