लुधियाना| इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टेबाजी कर रहे दो सगे भाइयों को थाना डिवीजन-8 की पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों कार में बैठकर मोबाइल और लैपटॉप के जरिए सट्टा लगा रहे थे। जांच अधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मिनी फव्वारा चौक के पास गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि सिल्वर रंग की कार में बैठे दो युवक ऑनलाइन सट्टा खेल रहे हैं। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार में बैठे अनमोल और उसके भाई सारथीं पुत्र राजिंदर सिंह, निवासी राम नगर, सिविल लाइन, को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और कार बरामद की गई। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे क्रिकेट मैचों पर दांव लगा रहे थे। दोनों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
ऑनलाइन सट्टा खेलते दो भाई को पकड़ा
4
previous post