ऑपरेशन महादेव में सुरक्षाबलों ने मार गिराए तीन आतंकी, सेना ने की पुष्टि

by Carbonmedia
()

भारतीय सेना ने एक बार फिर आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया. सेना ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार (28 जुलाई) को तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था, जिसका नाम ऑपरेशन महादेव रखा गया. सेना की चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए भी इसकी जानकारी शेयर की. पहलगाम में हुए हमले के बाद भारतीय सेना ने अभी तक कई आतंकियों को मार गिराया है. 

सेना की तरफ से कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा था. यहां आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी. इसी सिलसिले में सेना को कामयाबी मिली. मारे गए आतंकी पहलगाम हमले से जुड़े हैं या नहीं, इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि ये आतंकी लश्कर से जुड़े हो सकते हैं.
आतंकियों के पास से बरामद हुए हथियार

महादेव पहाड़ी पर सेना ने अपना एक कैंप बना रखा है, जिसके जरिए इस इलाके की गतिविधि पर नजर रखी जाती है. सेना के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस भी ऑपरेशन में शामिल रही. सेना ने जिन आतंकियों को ढेर किया है, उनके पास से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं. अहम बात यह भी है कि सेना और आतंकियों के बीच जिस जगह पर मुठभेड़ हुई, वह पहाड़ी पर स्थित है. वहां पैदल ही पहुंचा जा सकता है.

 

OP MAHADEV – UpdateThree terrorist have been neutralised in an intense firefight. Operation Continues.#Kashmir@adgpi@NorthernComd_IA pic.twitter.com/5LToapGKuf
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) July 28, 2025

 

#WATCH | श्रीनगर के पास आतंकियों से बड़ी मुठभेड़ @romanaisarkhan | | https://t.co/smwhXUROiK#Srinagar #IndianArmy #Terrorist #ABPNews pic.twitter.com/4ta01daZHg
— ABP News (@ABPNews) July 28, 2025

अपडेट जारी है…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment