केंद्रीय राज्य मंत्री व अपना दल नेता अनुप्रिया पटेल शनिवार (2 अगस्त 2025) को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ दौरे पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा.
इससे पहले अनुप्रिया ने बताया कि उनका आजमगढ़ से पुराना नाता है, इसलिए वो यहां पार्टी संगठन को मजबूत करने और विस्तार के लिए आजमगढ़ आयी हैं. आजमगढ़ में वह हरिऔध कला केंद्र पर जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक में सम्मिलित हुईं.
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि, पार्टी पूरी तरह से पंचायत चुनाव में लगी हुई है, क्योंकि जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के लिए बहुत बड़ा अवसर होता है. बहुत से कार्यकर्ता जो लोकसभा या विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ सकते उनको पंचायत चुनाव में पार्टी मौका देगी.
“किसान सम्मान निधि का किसानों का मिला लाभ”
किसान सम्मान निधि के सवाल पर अनुप्रिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20वीं सम्मान निधि की किस्त जारी की, जिसमें 9.7 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा, जो कुल 20500 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में जाएंगे. अगर हम अब तक जारी किसान सम्मान निधि की बात करें तो कुल किस्त लगभग 4 लाख करोड़ रुपया किसानों के खातों में सीधे सरकार द्वारा पहुँचाया जा चुका है.
देश के 9.7 करोड़ किसानों में लगभग 2.5 करोड़ किसान उत्तर प्रदेश के है, जिसमें 6 लाख 86 हज़ार किसान आज़मगढ़ के लाभान्वित हो चुके है. इस रकम से किसान आत्म निर्भर हो चुका है.
‘फर्जी मतदाताओं को सूची से होना चाहिये बाहर’
मतदाता सूची संशोधन पर अनुप्रिया ने स्पष्ट कहा कि कोई वैध मतदाता वंचित नहीं किया जा सकता, फर्जी मतदाता को सूची से बाहर होना ही चाहिए. लोकसभा और राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष की निशाने पर लेते हुए की सराहना की.
‘महिलाओं पर नहीं होनी चाहिये अभद्र टिप्पणी’
महिलाओं पर होने वाली टिप्पणी पर कहा कि किसी भी महिला पर अभद्र टिप्पणी नहीं होनी चाहिए. वहीं उत्तर प्रदेश में अधिकारी किसी की सुनते नहीं बेलगाम हो चुके है, इस सवाल पर अनुप्रिया पटेल बचाओ मुद्रा में दिखी, इस बात का उन्होंने जवाब नहीं दिया.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर अनुप्रिया पटेल ने विपक्ष पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात
2