ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा चल रही है. इस बीच कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी नाराज हो गए हैं. दरअसल, पार्टी ने उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से दूर रखा है.
इसको लेकर दिल्ली में संसद परिसर में जब उनसे पत्रकारों ने गाना शेयर करने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अगर आप मेरी चुप्पी नहीं समझते हैं, तो आप मेरे शब्दों को भी नहीं समझेंगे. जब उनसे पूछा गया कि आप ये किससे कह रहे हैं तो उन्होंने कहा कि थोड़ी खोजी पत्रकारिता कीजिए.
मनीष तिवारी ने गाना एक्स पर किया शेयर
इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म ‘पूरब और पश्चिम’ के गीत ‘‘है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं’’ शेयर किया.
है प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वहां के गाता हूं भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूंHai preet jahaan ki reet sada Main geet wahaan ke gaata hoon Bharat ka rehne waala hoonBharat ki baat sunata hoon – Jai Hind pic.twitter.com/tP5VjiH2aD
— Manish Tewari (@ManishTewari) July 29, 2025
बता दें कि चंडीगढ़ से कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का रुख दुनिया के सामने रखने के लिए सरकार के प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे. ये प्रतिनिधिमंडल पहलगाम हमले और पाकिस्तान पर भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद विदेश भेजा गया था.
चर्चाओं पर लगा विराम
इसके बाद से ही सवाल उठ रहे थे कि क्या कांग्रेस की तरफ से लोकसभा में चर्चा के दौरान दोनों नेता बोलेंगे? इन अटकलों पर तब विराम लगा जब कांग्रेस ने लोकसभा में बोलने के लिए नाम तय किए. इनमें दोनों नेताओं का नाम नहीं था.
शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पार्टी ने शशि थरूर से पूछा था कि क्या वह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान संसद में बोलने के इच्छुक हैं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.