संसद का मॉनसून सत्र अभी तक काफी हंगामे भरा रहा. विपक्ष ने सरकार को बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर घेरा. कांग्रेस समेत तमाम पार्टियों ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी मुद्दा बनाया. विपक्ष ने आरोप लगाया था कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं करना चाहती है, लेकिन अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है. ताजा जानकारी के मुताबिक सरकार की तरफ से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत दो और नेता ऑपरेशन सिंदूर पर बात करेंगे.
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में 16 घंटे की बहस होनी है. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार (28 जुलाई) को लोकसभा में इस मुद्दे पर बहस होगी. वहीं राज्यसभा में मंगलवार (29 जुलाई) को बहस होगी. संसद के दोनों ही सदनों में इस महाबहस के लिए 16-16 घंटे तय हैं. विपक्ष ने कहा था कि सरकार इस पर बहस नहीं करना चाहती है, लेकिन सरकार ने खुद ही विपक्ष की बात मान ली है. गृहमंत्री अमित शाह के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर सरकार का पक्ष रखेंगे.
संसद में SIR को लेकर हंगामा
संसद में SIR को लेकर भी माहौल काफी गर्म है. कांग्रेस नेता राहुल कांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने गुरुवार (24 जुलाई) को एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ”चुनाव आयोग गलतफहमी में न रहे! वोट चोरी करने के आपके हथकंडों के 100% पुख्ता सबूत हैं हमारे पास. हम उन्हें सामने भी लाएंगे और आप इसके अंजाम से बच नहीं पाएंगे – लोकतंत्र और संविधान को बर्बाद करने की कोशिश करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे.”
ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने लिया था पहलगाम का बदला
बता दें कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इस दौरान सौ से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. पाकिस्तानी सेना ने भारत पर हमले की कोशिश की थी. उसने कई शहरों को टारगेट पर लिया था, लेकिन भारतीय सेना ने उसके सभी हमलों को नाकाम कर दिया था. सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचाया था.